24.1 C
Ranchi
Advertisement

KKR vs RR: हारते-हारते 1 रन से जीता KKR, वैभव अरोड़ा ने बचा ली टीम की लाज

KKR vs RR: रविवार को एक हाई वोल्टेज थ्रीलर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स के मुंह से जीत छीन ली. आखिरी ओवर में वैभव अरोड़ा ने शानदार गेंदबाजी की और आरआर को 16 रन बनाने से रोक दिया. इस एक रन से जीत ने केकेआर को अंक तालिका में छठे नंबर पर पहुंचा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने आरआर को 207 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन यह टीम 205 रन ही बना सकी.

KKR vs RR: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रविवार को डबल हेडर के दिन के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को एक रन से हरा दिया है. 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरआर की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन स्टैंड इन कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) ने बीच में 95 रनों की तूफानी पारी खेल टीम को फिर से मुकाबले में ला दिया. पराग के आउट होने के बाद भी टीम के बाकी बल्लेबाजों ने हार नहीं माली लेकिन 205 रन तक ही पहुंच पाए और 1 रन से हार गए. केकेआर के युवा गेंदबाज वैभव अरोड़ा (Vaibhav Arora) ने आखिरी ओवर में शानदार बचाव किया और आरआर के सेट बल्लेबाजों को 16 रन नहीं बनाने दिया. आखिरी ओवर में एक शानदार रोमांच देखने को मिला, जिससे दर्शकों को खूब आनंद आया होगा.

केकेआर ने दिखाया शानदार खेल

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया. अपने घरेलू मैदान पर इस टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 206 रन बनाए. आंद्रे रसेल ने 25 गेंद पर 57 रनों की आक्रामक पारी खेली और अपनी टीम को 200 के स्कोर के पार पहुंचाया. हालांकि केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि टीम ने 13 के स्कोर पर दूसरे ओवर में सुनील नरेन का विकेट गंवा दिया. गुरबाज ने 25 गेंद पर 36 रन बनाए और पावर प्ले में कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया.

फिर से फेल हुए 14 साल के वैभव सूर्यवंशी

आरआर की ओर से जोफ्रा आर्चर, युद्धवीर सिंह, तीक्षणा और रियान पराग ने एक-एक विकेट चटकाए. सबसे महंगे साबित हुए आकाश मधवाल, जिन्होंने 3 ओवर में 50 रन लुटाए और एक भी विकेट नहीं ले पाए. 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरआर को अपने सलामी जोड़ी वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल से बड़ी पारी की उम्मीद थी. हालांकि सूर्यवंशी केवल एक चौका जड़ दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए. वैभव अरोड़ा ने सूर्यवंशी को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया.

रियान पराब ने 45 गेंद पर बना डाले 95 रन

इसके तुरंत बाद कुणाल सिंह राठौड़ भी शून्य पर चलते बने. जायसवाल ने 21 गेंद पर 34 रनों की पारी खेली, लेकिन मोईन अली की गेंद पर रिंकू सिंह को एक आसान कैच थमा दिया. आरआर एक समय71 रन पर पांच विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहा था, लेकिन रियान पराग ने उसके बाद पागलों की तरह बल्लेबाजी की. उन्होंने 45 गेंद पर 95 रन बना दिए, जिसमें 8 छक्के और 6 चौके थे. उन्होंने मोईन अली के एक ओवर में 5 छक्के जड़े. 173 के स्कोर पर पराग आउट हुए.

अंक तालिका में एक पायदान ऊपर पहुंचा केकेआर

केकेआर इस जीत के बाद अंक तालिका में लखनऊ सुपर जायंट्स को पछाड़कर छठे नंबर पर पहुंच गई है. इस टीम को अब भी 3 लीग मुकाबले खेलने है. अगर टीम अपने सभी मैच जीत जाती है तो वह प्लेऑफ में पहुंच सकती है. दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. इसका काम अब दूसरे टीमों का समीकरण बिगाड़ना होगा. आरआर के साथ-साथ एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स भी प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी है.

ये भी पढ़ें…

‘यह खिलाड़ी की गलती है, अंपायर की नहीं’, सहवाग ने DRS विवाद के लिए ब्रेविस की लगाई क्ला

हरभजन ने पैट कमिंस के जख्मों पर छिड़का ‘मालदीव’ वाला नमक, सीजन के बीच ब्रेक लेना पड़ गया भारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel