आरसीबी के खिलाफ मैच में राहुल को लगी थी चोट
केएल राहुल को दाहिनी जांघ में यह चोट आरसीबी के खिलाफ मैच के में मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर फाफ डु प्लेसिस के कवर ड्राइव को बाउंड्री के पास रोकने की कोशिश के दौरान लगी थी. इस मामले की जानकारी रखने वाले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा कि लोकेश राहुल इस समय लखनऊ में टीम के साथ हैं. वह बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच देखने के बाद गुरुवार को मुंबई आयेंगे. उसका स्कैन (जांच) मुंबई में बीसीसीआई द्वारा निर्दिष्ट चिकित्सा सुविधा में किया जायेगा. उसके मामले के साथ-साथ जयदेव के मामले को भी देखा जायेगा.
Also Read: LSG vs RCB: केएल राहुल मैच के दौरान हुए चोटिल, मैदान से बाहर गये, लखनऊ को बड़ा झटका
मुंबई में होगा राहुल का स्कैन
सूत्र ने यह भी पुष्टि की कि अब तक कोई स्कैन नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि जब किसी को इस तरह की चोट लगती है, तो उस क्षेत्र में और उसके आसपास काफी दर्द और सूजन होती है. सूजन को ठीक होने में लगभग 24 से 48 घंटे लगते हैं और उसके बाद ही आप स्कैन कर सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि वह टेस्ट टीम का एक महत्वपूर्ण सदस्य है, इसलिए यह समझदारी भरा होगा कि वह आगे आईपीएल में हिस्सा न ले.
बीसीसीआई की मेडिकल टीम करेगी जांच
सूत्र ने कहा कि एक बार स्कैन से चोट की गंभीरता का पता चल जाए, तब बीसीसीआई की मेडिकल टीम इलाज के तरीके पर फैसला करेगी. समझा जाता है कि उनादकट की चोट भी गंभीर है. इस सूत्र ने बताया कि हां, यह अच्छी बात है कि जयदेव को कोई डिसलोकेशन (कंधा खिसकना) नहीं है लेकिन यह भी सही है कि उसका कंधा अच्छी स्थिति में नहीं है. जहां तक इस सत्र की बात है तो वह अब आईपीएल नहीं खेल सकते. साथ ही हम यह भी नहीं कह सकते कि वह डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने के लिए समय पर फिट हो पाएंगे या नहीं.