24.1 C
Ranchi
Advertisement

धुआंधार जीत से KKR बमबम, SRH को हराकर तोड़ डाला CSK का रिकॉर्ड, रच दिए तीन नए कीर्तिमान

IPL 2025 KKR vs SRH Match Records: ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने ऐसी जीत दर्ज की, जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ इस मैच में KKR ने हर विभाग में अपना दबदबा दिखाया और एक ऐतिहासिक प्रदर्शन किया. वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी और रिंकू सिंह की पारियों ने कोलकाता को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया. जवाब में SRH की टीम पूरी तरह लड़खड़ा गई और लक्ष्य से काफी दूर रह गई. यह जीत KKR के लिए सिर्फ अंकतालिका में आगे बढ़ने का मौका नहीं थी, बल्कि इससे टीम ने तीन नये कीर्तिमान भी स्थापित कर दिए.

IPL 2025 KKR vs SRH Match Records: ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 80 रनों से करारी शिकस्त देकर ना सिर्फ मुकाबला जीता, बल्कि आईपीएल इतिहास में अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिए. यह मुकाबला KKR के लिए हर लिहाज से यादगार रहा, जहां टीम ने बल्ले और गेंद दोनों से SRH पर दबदबा बनाया. वेंकटेश अय्यर की शानदार 60 रन की पारी, अंगकृष रघुवंशी का अर्धशतक और रिंकू सिंह की नाबाद पारी ने कोलकाता को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. इसके जवाब में SRH की पूरी टीम बिखर गई और 120 रन पर ढेर हो गई. Kolkata Knight Riders vs SunRisers Hyderabad. 

इस मुकाबले ने सिर्फ KKR के लिए अंकतालिका में दो अंक ही नहीं जोड़े, बल्कि टीम की ऐतिहासिक उपलब्धियों में भी कई सुनहरे पन्ने जोड़ दिए. कोलकाता की यह जीत SRH के खिलाफ उसकी अब तक की सबसे बड़ी जीत बन गई है. इसके अलावा, लगातार जीत और सर्वाधिक जीतों के रिकॉर्ड्स में भी टीम ने इतिहास रचा. Kolkata Knight Riders Record in KKR vs SRH match.

आईपीएल में SRH की सबसे बड़ी हार (रन के लिहाज से)

कोलकाता के खिलाफ 80 रन की हार SRH के इतिहास की सबसे बड़ी हार बन गई. इससे पहले CSK ने 2024 में 78 रन और 2013 में 77 रन से हराया था. वहीं तीसरे नंबर पर भी चेन्नई ही है, जिसने 2013 में 77 रन से हैदराबाद को हराया था. Biggest defeat margins for SRH in IPL.

80 रन बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कोलकाता, 2025*

78 रन बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, चेन्नई, 2024

77 रन बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, हैदराबाद, 2013

72 रन बनाम राजस्थान रॉयल्स, हैदराबाद, 2023

72 रन किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स), शारजाह, 2014

SRH के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली टीम

कोलकाता ने SRH के खिलाफ लगातार 5वीं जीत दर्ज की है. यह हैदराबाद के खिलाफ किसी भी टीम की संयुक्त रूप से सबसे लंबी जीत की श्रृंखला है. दिल्ली कैपिटल्स ने भी 2020-2023 के बीच ऐसा किया था. अब कोलकाता संयुक्त रूप से हैदराबाद को लगातार हराने वाली टीम बन गई है. कोलकाता ने 2020-21 के बीच भी हैदराबाद को लगातार 4 बार शिकस्त दी थी. Most consecutive wins against SRH.

5 – दिल्ली कैपिटल्स DC (2020-23)

5* – कोलकाता नाइट राइडर्स KKR (2023-25)

4 – चेन्नई सुपर किंग्स CSK (2018)

4 – कोलकाता नाइट राइडर्स KKR (2020-21)

आईपीएल में सबसे ज्यादा टीमों के खिलाफ 20+ जीत:

इसके साथ ही KKR अब IPL इतिहास में पहली टीम बन गई है जिसने तीन अलग-अलग फ्रेंचाइज़ियों के खिलाफ 20 या उससे ज्यादा जीत हासिल की हैं. उसने पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद को 20 या उससे ज्यादा बार हराया है. Most wins against a team in the IPL.

21 जीत बनाम पंजाब किंग्स

20 जीत बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु

20 जीत बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

IPL 2025 KKR vs SRH मैच का हाल

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 200 रन बनाए. वेंकटेश अय्यर (60), अंगकृष रघुवंशी (50), अजिंक्य रहाणे (38) और रिंकू सिंह (32* रन) ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुँचाया. जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही और पूरी टीम 18 ओवर में केवल 120 रन पर सिमट गई. गेंदबाज़ी में केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती सबसे सफल रहे, दोनों ने तीन-तीन विकेट चटकाए.

इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स ने सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की और 4 अंकों के साथ अंकतालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई, जबकि SRH को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा और वह 2 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर खिसक गई.

आईपीएल इतिहास में हुआ पहली बार, डेब्यू मैच में ही SRH के गेंदबाज ने किया बड़ा कारनामा, देखें Video

‘जो जब करना था किया, अब…’ मुंबई इंडियंस के साथ खुश नहीं रोहित शर्मा? जहीर खान के साथ ये कैसी बातचीत, देखें Video

KKR की लंबी छलांग, SRH की हालत खराब, 15 मैचों के बाद प्वाइंट्स टेबल का हाल, RCB, MI, CSK नहीं ये टीम टॉप पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel