आईपीएल इतिहास में सुनील नरेन का ‘दोहरा शतक’, हासिल किया ऐसा मुकाम, जिसके लिए तरस गए बड़े-बड़े नाम

IPL Record Sunil Narine: आईपीएल में खिलाड़ी टीमें बदलते हैं, लेकिन नरेन ने केकेआर के साथ अपनी पहचान बनाई. नरेन शुरुआत से ही केकेआर का हिस्सा रहे हैं, जबकि टीम के कई कप्तान बदले. यह उनके लंबे और सफल करियर का एक और बड़ा मील का पत्थर है. अब सुनील नरेन ने आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए केकेआर के लिए एक खास उपलब्धि हासिल की है. वह ऐसा करने वाले फ्रेंचाइजी के साथ ही आईपीएल में पहले खिलाड़ी बने.

By Anant Narayan Shukla | April 4, 2025 7:43 AM
an image

IPL Record Sunil Narine: किसी भी टीम के लिए कई खिलाड़ी आते हैं चले जाते हैं. आईपीएल में हर बार मेगा नीलामी के बाद खिलाड़ी एक टीम छोड़कर दूसरे टीम का हिस्सा बन जाते हैं, लेकिन लंबे समय तक कोई खिलाड़ी एक ही फ्रैंचाइजी के लिए खेले तो यह काफी बड़ी बात होती है. वैसा ही कुछ सुनील नरेन ने किया, केकेआर के कई कप्तान बदले, लेकिन वे शुरुआत से ही उसका हिस्सा हैं. अब उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है. ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेलते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. नरेन ने KKR के लिए 200 विकेट पूरे कर लिए, ऐसा करने वाले वे फ्रेंचाइजी के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

नरेन ने इस मुकाबले में चार ओवर में 30 रन देकर एक विकेट (कामिंडु मेंडिस) झटका. 2012 में डेब्यू करने के बाद से उन्होंने KKR के लिए 189 मैचों में 24.14 की औसत से 200 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/19 रहा है, जो उनका इकलौता पांच विकेट हॉल है. इसके अलावा उन्होंने आठ बार चार विकेट भी झटके हैं. उन्होंने आईपीएल में 182 विकेट तो चैंपियंस लीग में कुल 18 विकेट के साथ अपने विकेटों की कुल संख्या 200 पहुंचा दी है. Sunil Narine 200 Wicket Record for KKR.

इसके साथ ही आईपीएल के इतिहास में सुनील नरेन चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. वहीं, एक ही टीम के लिए T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में नरेन अब दूसरे स्थान पर हैं, उनसे आगे केवल समित पटेल हैं, जिन्होंने नॉटिंघमशायर के लिए 208 विकेट लिए हैं. क्रिस वुड भी इस लिस्ट में तेजी से ऊपर चढ़ रहे हैं. तीसरे नंबर पर काबिज हैम्पशायर के इस गेंदबाज ने अब तक 199 विकेट झटके हैं और जल्द ही 200 क्लब में शामिल हो सकते हैं. वहीं, टी20 के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा 195 विकेट के साथ इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. ग्लॉस्टरशायर के डेविड पेन ने भी लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और 193 विकेट अपने नाम किए हैं, जिससे वो पांचवें नंबर पर इस एलीट लिस्ट का हिस्सा बने हुए हैं. Most Wicket for a franchise in T20s.

टी20 में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

समित पटेल (नॉटिंघमशायर) – 208 विकेट

सुनील नरेन (केकेआर) – 200 विकेट

क्रिस वुड (हैम्पशायर) – 199 विकेट

लसिथ मलिंगा (मुंबई इंडियंस) – 195 विकेट

डेविड पेन (ग्लॉस्टरशायर) – 193 विकेट

IPL 2025 KKR vs SRH मैच का हाल

टॉस जीतकर SRH ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. शुरुआत में यह फैसला सही साबित हुआ जब उन्होंने क्विंटन डी कॉक और खुद सुनील नरेन को सस्ते में आउट कर दिया और KKR का स्कोर 16/2 कर दिया. हालांकि इसके बाद अजिंक्य रहाणे (27 गेंदों में 38 रन) और युवा बल्लेबाज़ अंगक्रिश रघुवंशी (32 गेंदों में 50 रन) ने शानदार वापसी कराई. हालांकि इसके बाद में वेंकटेश अय्यर (29 गेंदों में 60 रन) और रिंकू सिंह (17 गेंदों में नाबाद 32 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी करते हुए KKR को 20 ओवर में 200/6 के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया. SRH की ओर से मोहम्मद शमी (1/29) और हर्षल पटेल (1/43) को सफलता मिली, लेकिन बाकी गेंदबाज़ों को रन बचाने में संघर्ष करना पड़ा.

पावर हिटर से सजी SRH की पारी रन चेज में लड़खड़ा गई. टीम कभी भी लय में नजर नहीं आई और लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे. हेनरिक क्लासेन (33 रन) और कामिंडु मेंडिस (27 रन) को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज़ टिककर नहीं खेल सका. उनकी पूरी टीम 120 रन पर ऑलआउट हो गई. KKR की ओर से वैभव अरोड़ा (3/29) और वरुण चक्रवर्ती (3/22) ने शानदार गेंदबाज़ी की, जिससे SRH की पूरी टीम 120 रन पर ऑलआउट हो गई और केकेआर ने 80 रन से मुकाबला जीत लिया.

‘पिच अच्छी थी, लेकिन…’ केकेआर के खिलाफ मैच गंवाने के बाद बोले पैट कमिंस, हार के कारणों को गिनाया

SRH के खिलाफ जीता KKR, अय्यर और रिंकू सिंह ही नहीं, रहाणे ने इन दो खिलाड़ियों को भी दिया क्रेडिट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version