‘रिफ्लेक्स स्लो, घुटने भी जवाब दे रहे’, वर्ल्ड कप विजेता ने धोनी को IPL छोड़ने की दी सलाह

MS Dhoni Asked to Leave IPL: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में खराब प्रदर्शन के चलते सबसे नीचे रही, धोनी की कप्तानी और बल्लेबाजी असरदार नहीं रही. टीम ने 13 में से 10 मैच गंवाए और धोनी की फिटनेस भी चिंता का विषय बनी रही. पूर्व सेलेक्टर कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने धोनी को IPL से रिटायर होने की सलाह दी, कहा- अब उनके रिफ्लेक्स और घुटने साथ नहीं दे रहे.

By Anant Narayan Shukla | May 21, 2025 3:14 PM
an image

MS Dhoni Asked to Leave IPL: चेन्नई सुपर किंग्स का सफर आईपीएल 2025 में सबसे नीचे ही समाप्त होने वाला है. सीजन के 62वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने उसे 6 विकेट से मात दी. बीच सीजन धोनी को टीम की कमान सौंपने के बावजूद चेन्नई के लिए हालात नहीं बदले. धोनी की कप्तानी के साथ बल्लेबाजी भी नाकाम रही. चेन्नई ने अब तक खेले गए 13 मैचों में से 10 गंवाए हैं, अब उसका आखिरी मैच बाकी है. धोनी की शारीरिक समस्याओं ने भी उनके प्रदर्शन पर काफी असर डाला है. इसी बात को निशाना बनाते हुए पूर्व विश्वकप विजेता खिलाड़ी और सेलेक्टर कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने एमएस धोनी पर अपनी भड़ास निकाली है. उनका मानना है कि धोनी के रिफ्लेक्स अब स्लो हो चुके हैं और उनके घुटने भी जवाब दे रहे इसलिए अब उन्हें IPL से रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए. 

उन्होंने कहा, “धोनी की उम्र बढ़ रही है और अब उनसे ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती. लेकिन, उन्हें आकर चीजें बिगाड़नी भी नहीं चाहिए. अगर आप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, तो साफ-साफ कह देना चाहिए कि अब नहीं हो पा रहा और फिर बाहर हो जाना चाहिए. ये फैसला केवल धोनी ही ले सकते हैं. लेकिन अगर वह खेलना जारी रखते हैं, तो किस भूमिका में? कप्तान के रूप में, विकेटकीपर के रूप में, या फिनिशर के रूप में?”

उनकी क्षमता पर पड़ रहा असर

श्रीकांत ने आगे कहा, “ईमानदारी से कहूं तो, उनकी रिफ्लेक्स क्षमता कम हो गई है. उनके घुटनों की ताकत भी अब पहले जैसी नहीं रही. उनकी फिटनेस, प्रतिक्रिया क्षमता सब कुछ अब गिर गया है.” उन्होंने यह भी जोड़ा कि उम्र अब धोनी को पकड़ चुकी है और यह उनकी बल्लेबाजी पर साफ तौर पर असर डाल रही है. श्रीकांत ने कहा, “एक समय था जब धोनी स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ अपना दबदबा दिखाते थे, लेकिन इस सीजन में उन्हें स्पिनर्स के सामने संघर्ष करते देखा गया.”

इस साल 44 के हो जाएंगे धोनी

गौरतलब है कि धोनी जुलाई में 44 वर्ष के हो जाएंगे. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स लगातार दूसरे सीजन में प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी है. इस सीजन में धोनी ने एकमात्र प्रभावशाली पारी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेली थी, जिसमें उन्होंने 26 रन बनाए और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए. इसके अलावा पूरे सीजन में धोनी कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके. धोनी ने इस सीजन13 मैचों में 24.50 की औसत के साथ मात्र 196 ही रन बना पाए.

हालांकि धोनी के संन्यास पर अभी तक कोई नई अपडेट नहीं है. उन्होंने भी अपने संन्यास की खबरों को लगभग खारिज करते हुए कहा था कि वे अगले 6-8 महीने में इस बारे में सोचेंगे. फिलहाल उनकी टीम के लिए मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. अब देखना है कि अंतिम मैच में धोनी क्या जादू दिखा पाते हैं.  

IPL 2025: RCB को पीछे करने उतरेगी गुजरात टाइटंस, दांव पर लगी LSG की प्रतिष्ठा और सम्मान

‘हम इसी के हकदार थे’, CSK के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद कोच फ्लेमिंग का चुभता बयान

धोनी के पैर छूने के बाद, कैप्टन कूल के बारे में बोले वैभव सूर्यवंशी, कहा- वो हमारे ही नहीं…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version