Home Badi Khabar Kuldeep Sen: सैलून की दुकान से IPL 2022 तक का सफर, नाई के बेटे ने डेब्यू मैच में किया कमाल

Kuldeep Sen: सैलून की दुकान से IPL 2022 तक का सफर, नाई के बेटे ने डेब्यू मैच में किया कमाल

0
Kuldeep Sen: सैलून की दुकान से IPL 2022 तक का सफर, नाई के बेटे ने डेब्यू मैच में किया कमाल
Mumbai: Kuldeep Sen of Rajasthan Royals celebrates with teammates after the wicket of Deepak Hooda of Lucknow Super Giants, during match 20 of the Indian Premier League 2022 cricket tournament between the Rajasthan Royals and the Lucknow Super Giants, at the Wankhede Stadium in Mumbai, Sunday, April 10, 2022. (Sportzpics for IPL/PTI Photo)(PTI04_10_2022_000306A)

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में स्टार खिलाड़ियों का जलवा फिलहाल नजर नहीं आ रहा है, लेकिन कुछ युवा क्रिकेटरों ने डेब्यू आईपीएल में तहलका मचा रखा है. इसी सूची में एक नाम राजस्थान रॉयल्य के एक खिलाड़ी का है. जिसने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रविवार को खेले गये मुकाबले के आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाया. इस गुमनाम खिलाड़ी का नाम कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) है.

राजस्थान की जीत में चमके कुलदीप सेन

लखनऊ और राजस्थान के बीच रविवार को खेले गये मुकाबले से पहले कुलदीप सेन की चर्चा क्रिकेट जगत में नहीं थी, लेकिन उनके द्वारा फेंकी गयी राजस्थान के 20वें ओवर ने उन्हें हीरो बना दिया. लखनऊ की टीम जीत के कगार पर थी. 6 गेंद में लखनऊ को जीत के लिए केवल 15 रन चाहिए था. स्ट्राइक पर खतरनाक बल्लेबाज मार्क स्टोइनिस थे. सेन बेहद दबाव वाले मैच में अपनी टीम को जीत दिलाने का बिड़ा उठाया और पहली गेंद पर केवल 1 रन दिया. उसके बाद अगली तीन गेंद पर स्टोइनिस को एक भी रन नहीं बनाने दिया. लखनऊ को अब 2 गेंद पर जीत के लिए 14 रन चाहिए थे. सेन की पांचवीं गेंद पर स्टोइनिस ने चौका और आखिरी गेंद पर छक्का जमाया. लेकिन तबतक राजस्थान की टीम ने मुकाबला 3 रन से जीत लिया.

Also Read: IPL 2022: युजवेंद्र चहल की सफलता पर खुशी से झूम उठी पत्नी धनाश्री वर्मा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

कुलदीप सेन की कहानी, छोटे सैलून से आईपीएल तक का सफर

आईपीएल 2022 में घातक गेंदबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले कुलदीप सेन के संघर्ष की कहानी इस समय चर्चा में है. उनके पिता मध्यप्रदेश के रीवा शहर के सिरमौर चौराहे पर एक सैलून की दुकान चलाते हैं. जिसमें सेन का बचपन बिता. कुलदीप सेन के पिता रामपाल सेन के पांच बच्चे हैं, जिसमें कुलदीप तीसरे नंबर पर आते हैं. कुलदीप को बचपन से ही क्रिकेट में इंट्रेस्ट था, लेकिन पिता की कमाई बच्चों की पढ़ाई और परिवार का पेट पालने में ही खत्म हो जाती थी. वैसे में कुलदीप के क्रिकेटर बनने के सपने का ग्रहण लगने वाला ही था कि पिता ने बच्चे के सपने को साकार करने का ठान लिया.

अकादमी ने कुलदीप सेन का फीस किया माफ

कुलदीप सेन के सपने को साकार करने में कोच एरिल एंथोनी की बड़ी भूमिका रही. रीवा क्रिकेट अकादमी चलाने वाले एंथोनी सेन को 2018 से ही कोचिंग दे रहे हैं. उन्होंने बताया, जब उन्हें यह मालूम हुआ कि सेन का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है, तो उन्होंने सेन का फीस माफ कर दिया. सेन ने भी कोच के विश्वास को कायम रखा और रणजी ट्रॉफी में मध्यप्रदेश की ओर से 14 मैचों में 43 विकेट चटकाकर तहलका मचा दिया.

राजस्थान रॉयल्स ने कुलदीप को 20 लाख में खरीदा

आईपीएल 2022 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने कुलदीप सेन को 20 लाख में अपनी टीम से जोड़ा. लखनऊ के खिलाफ मैच में उन्हें डेब्यू करने का मौका दिया गया, जिसमें उन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट चटकाया.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version