LSG vs GT: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुजरात टाइटंस के खिलाफ लखनऊ के एकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान एक प्रशंसक से मुलाकात की, जिसे उनका एक छक्का लगा था. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने लखनऊ में होने वाले आईपीएल 2025 मैच से पहले एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रशंसक से मुलाकात की. 12 अप्रैल को जब लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से हुआ, तो निकोलस पूरन का एक छक्का स्टैंड में मौजूद एक प्रशंसक के सिर पर लगा, जिससे वह लहूलुहान हो गया. नतीजतन, उसे आगे की जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. उसी मैच के दौरान, पूरन ने सात छक्के लगाए, जिससे लखनऊ सुपर जायंट्स ने छह विकेट और दो गेंद शेष रहते हुए मुकाबला जीत लिया. मेजबान टीम ने 181 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. head broke a fan to hit by Nicholas Pooran six later meet him and gifted this thing
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले फैन से मिले पूरन
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इकाना में होने वाले मैच से पहले निकोलस पूरन ने एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान उसी प्रशंसक से मुलाकात की और उसे एक हस्ताक्षर किया हुआ टोपी भेंट की. जब पूरन उस प्रशंसक से मिले तो उन्होंने पूछा, ‘सब ठीक है?’ प्रशंसक ने अंगूठा दिखाकर जवाब दिया. प्रशंसक ने बताया कि वह निकोलस पूरन का कितना आभारी है कि उन्होंने उससे मिलने और उसका हालचाल जानने के लिए समय निकाला. प्रशंसक ने कहा, ‘बहुत अच्छा लग रहा है. निकोलस पूरन का फोन आया था. तभी मैं यहां आया और उनसे मिला. उन्होंने मुझसे पूछा, ‘कैसे हो?’ मैं एलएसजी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच देखने आऊंगा. अगर मेरे सिर पर फिर से चोट लग भी जाती है, तो भी चिंता की कोई बात नहीं है. बस लखनऊ को जीतते रहना चाहिए.’
एलएसजी ने शेयर किया वीडियो
प्रशंसक और पूरन के बीच बातचीत का वीडियो लखनऊ सुपर जायंट्स के आधिकारिक एक्स हैंडल द्वारा कैप्शन के साथ साझा किया गया, कैप्शन दिया गया है, ‘बस अपनी लखनऊ की टीम जीतनी चाहिए.’ ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ के लिए निकोलस पूरन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. बाएं हाथ के बल्लेबाज 8 मैचों में 52.57 की औसत और 205.58 की स्ट्राइक रेट से 368 रन बनाकर ऑरेंज कैप की दौड़ में दूसरे स्थान पर हैं. यदि पूरन 51 से अधिक रन बनाने में सफल होते हैं, तो ऑरेंज कैप उनकी हो जाएगी, क्योंकि वह गुजरात टाइटंस के मौजूदा ऑरेंज कैप धारक साई सुदर्शन से आगे निकल जाएंगे.
पांचवें नंबर पर है लखनऊ की टीम
पूरन ने टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की थी. हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ पिछले कुछ मैचों में वह अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स फिलहाल अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. अगर वे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीतते हैं, तो वे गुजरात टाइटंस से पीछे दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे. दूसरी ओर, अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली सात मैचों में 10 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.
ये भी पढ़ें…
Watch Video: विराट कोहली से गिफ्ट में मिला बल्ला तो रो पड़े मुशीर खान, भाई सरफराज को भी किया याद
‘कंगाल’ पाकिस्तान की एक और करतूत, कोच को नहीं दी सैलरी, अब देता फिर रहा सफाई
Watch Video: PBKS की हार के बाद भी मुस्कुरा रही थीं प्रीति जिंटा, मैदान पर विराट कोहली से की खास मुलाकात