केकेआर की बल्लेबाजी काफी तगड़ी
केकेआर की बल्लेबाजी लाइनअप काफी तगड़ी है. इसका एक उदाहरण आज भी देखने को मिला. सॉल्ट के आउट होने के बाद अंगकृष रघुवंशी क्रीज पर आए और उन्होंने दूसरे विकेट के लिए सुनील नारायण के साथ 79 रनों की साझेदारी की. यह साझेदारी तब टूटी, जब नारायण 81 रन बनाकर 12वें ओवर में आउट हुए. आंद्रे रसेल से टीम को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रसेल केवल 12 रन बनाकर आउट हो गए. रिंकू सिंह आज भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और उन्होंने 11 गेंद पर दो चौके की मदद से 16 रन बनाए.
IPL 2024: सीएसके को सीजन के बीच में लगा बड़ा झटका, स्टार पेसर चोट के कारण हुआ बाहर
IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स के नाम दर्ज हुआ यह अनचाहा रिकॉर्ड, पंजाब के खिलाफ मैच में हुआ ऐसा
रमनदीप ने खेली कमाल की पारी
आखिर के ओवरों में सबसे कमाल की बल्लेबाजी रमनदीप सिंह ने की. उन्होंने 6 गेंद पर 25 रन बनाए. उन्होंने तीन बड़े-बड़े छक्के और एक चौका लगाया. उन्होंने ही टीम के स्कोर 235 तक पहुंचाया. मार्नस स्टोयनिस और मोहसीन खान सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. दोनों ने 14 से ज्यादा की इकॉनमी रेट से रन बनाए. नवीन उल हक सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए. लेकिन उन्होंने भी 4 ओवर में 49 रन लुटाए. यश ठाकुर ने 4 ओवर गेंदबाजी की और 1 विकेट चटकाया. उन्होंने 46 रन लुटाए. एक-एक सफलता रवि बिश्नोई और युद्धवीर सिंह ने एक-एक विकेट चटकाए.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन) : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा
इंपैक्ट प्लेयर : अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, श्रीकर भरत, शेरफेन रदरफोर्ड, वैभव अरोड़ा.
लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन) : केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, यश ठाकुर.
इंपैक्ट प्लेयर : अर्शिन कुलकर्णी, मणिमारन सिद्धार्थ, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह, देवदत्त पडिक्कल.