LSG vs PBKS: पंजाब किंग्स (PBKS) ने रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) पर शानदार जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ की रेस में अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली, क्योंकि इस टीम ने अंक तालिका में रॉयल चैलेंजस बेंगलुरु (RCB) के बाद दूसरे नंबर पर कब्जा कर लिया है. कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपनी उपयोगिता साबित कर दी है और बता दिया है कि पिछले सीजन में उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स कैसे आईपीएल का चैंपियन बना था. मैच के बाद का वह क्षण बड़ा ही विशेष था जब पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) मैदान पर आईं और कप्तान श्रेयस अय्यर को गले लगा लिया. इसकी तस्वीरें और वीडियो मिनटों में सोशल मीडिया पर धूम मचाने लगे. Preity Zinta hugged Shreyas Iyer broke all barriers of shame after Punjab Kings victory
पंजाब ने देखते ही देखते बना दिए 336 रन का स्कोर
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने ऋषभ पंत की अगुवाई वाली एलएसजी के सामने जीत के लिए 237 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन यह टीम 199 के स्कोर पर सिमट गई. पंत एक बार फिर बल्ले से प्रदर्शन करने में नाकाम रहे. इस सीजन में एक बार भी पंत के बल्ले से बड़ा स्कोर नहीं निकला है, जबकि एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने मेगा नीलामी में 27 करोड़ रुपये देकर इस भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज को आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया था.
Mid week vibes 🤩🔥#sarpanchsaab #Saddapunjab #ting pic.twitter.com/hHJQGDCfmB
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) May 1, 2025
शुरुआत से ही दबाव में दिखी लखनऊ की टीम
लखनऊ सुपर जायंट्स ने जब लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया तो पावरप्ले के बाद 12 रन प्रति ओवर से लेकर 15 रन प्रति ओवर तक की मांग बढ़ गई और उनका शीर्ष क्रम ध्वस्त हो गया. ऋषभ पंत अजमतुल्लाह उमरजई की गति के खिलाफ आगे बढ़े. उन्होंने ऑफ-स्टंप के बाहर जोरदार गेंद फेंकी, लेकिन उनका बल्ला उनके हाथ से फिसलकर स्क्वायर लेग पर चला गया. हमने पहले भी ऐसा देखा है. लेकिन आमतौर पर वह बाउंड्री लगाते हैं. इस बार गेंद को डीप पॉइंट पर आसानी से कैच किया गया. पंत और उनकी टीम के लिए यह टूर्नामेंट ऐसा ही रहा है.

मयंक यादव की जमकर हुई कुटाई
पीबीकेएस की शुरुआत जोश इंग्लिस से हुई, जिन्हें तीसरे नंबर पर पदोन्नत किया गया. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने मयंक यादव की लगातार तीन गेंदों पर छक्के जड़कर वापसी करने वाले तेज गेंदबाज के आत्मविश्वास को जल्दी ही खत्म कर दिया. फिर, पूरी पारी में प्रभसिमरन सिंह (91 रन, 48 गेंद, 6 चौके, 7 छक्के) पूरी तरह से हावी रहे. दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने पूरे सीजन में बेहतरीन फॉर्म में प्रदर्शन किया है. प्रियांश आर्य के साथ उनकी जोड़ी ने पीबीकेएस को कई पावरप्ले में जीत दिलाई है. आज आर्य का दिन नहीं था, लेकिन प्रभसिमरन ने अपने कट्स और ग्लाइड्स, पुल और स्कूप्स से प्रभाव डाला.
लखनऊ कभी भी गेम में था ही नहीं
पूरे टूर्नामेंट के दौरान, एलएसजी को अस्थायी गेंदबाजी आक्रमण तैयार करना पड़ा. शार्दुल ठाकुर ने सीजन के पहले हाफ में अपने अनुभव का परिचय दिया. रविवार को एलएसजी में डेब्यू करने वाले पूर्व आरआर और सीएसके के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश सिंह की बारी थी. उन्होंने अपनी गेंदबाजी में चतुराई दिखाई और लगातार चार ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने आर्य (1) और इंगलिस (30) को आउट किया. लेकिन कुल मिलाकर, लखनऊ का गेंदबाजी आक्रमण पंजाब की बल्लेबाजी के सामने बहुत नीरस और बेढंगा था. जहां तक एलएसजी की बल्लेबाजी का सवाल है, अर्शदीप सिंह के तीन शुरुआती विकेट (3/16) के बाद वे कभी भी रन का पीछा नहीं कर पाए.
ये भी पढ़ें…
‘यह खिलाड़ी की गलती है, अंपायर की नहीं’, सहवाग ने DRS विवाद के लिए ब्रेविस की लगाई क्ला
हरभजन ने पैट कमिंस के जख्मों पर छिड़का ‘मालदीव’ वाला नमक, सीजन के बीच ब्रेक लेना पड़ गया भारी