हेटमायर और चहल ने राजस्थान को जीताया
राजस्थान रॉयल्स के 67 गेंदों में 4 विकेट गिरने के बाद हेटमायर ने 36 गेंदों में 1 चौके और 6 छक्कों की नाबाद पारी खेलकर राजस्थान के स्कोर 165 तक पहुंचाया. उनका साथ आर अश्विन ने भी दिया और 23 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 28 रन बनाये. उसके बाद गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने कमाल दिखाया. उन्होंने 4 ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट चटकाया. युजी चहल ने लखनऊ की बल्लेबाजी को पूरी तरह से धराशायी कर दिया.
Also Read: IPL 2022: फाफ डुप्लेसिस ने अनुज रावत को बताया भविष्य का स्टार, मुंबई के खिलाफ खेली तूफानी पारी
लखनऊ और राजस्थान का रोमांचक आखिरी गेंद तक बनी रही
लखनऊ और राजस्थान के मैच में रोमांचक आखिरी गेंद तक बना रहा. आखिरी ओवर में लखनऊ को जीत के लिए 15 रन चाहिए था. राजस्थान के लिए आखिरी ओवर में कुलदीप सेन को कप्तान सैमसन ने उतारा. लेकिन सेन ने अपने कप्तान का विश्वास कायम रखा और खतरनाक बल्लेबाज स्टोइनिस को रन नहीं बनाने दिया. उन्होंने लगातार तीन गेंद पर एक भी रन नहीं दिया. स्टोइनिस ने पांचवीं गेंद पर चौका और आखिरी गेंद पर छक्का जमाया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये.
शिमरोन हेटमायर की नाबाद 59 रन की पारी के दम पर राजस्थान ने बनाया 165 रन
शिमरोन हेटमायर की नाबाद 59 रन की पारी और रविचंद्रन अश्विन (28) के साथ पांचवें विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने बीच के ओवरों में लड़खड़ाने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में रविवार को यहां छह विकेट पर 165 रन बनाये. लखनऊ के लिए कृष्णप्पा गौतम और जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट लिये.