27.1 C
Ranchi
Advertisement

IPL 2025: आखिर में आकर चमके नवाब, LSG ने ‘टेबल टॉपर’ GT को 33 रन से दी शिकस्त

IPL 2025 GT vs LSG: आईपीएल 2025 के 64वें मुकाबले में एलएसजी ने गुजरात टाइटंस को 33 रन से शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 235 रन बनाए, जिसके जवाब में गुजरात 202 रन ही बना सकी.

IPL 2025 GT vs LSG: सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श के पहले आईपीएल शतक और निकोलस पूरन के साथ उनकी शतकीय साझेदारी की बदौलत लखनऊ सुपर जाइंट्स ने गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2025 के 64वें मुकाबले में 33 रन से हरा दिया.  टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे सुपर जाइंट्स को मार्करम और मार्श ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पावर प्ले में 53 रन जोड़े. मार्करम ने मोहम्मद सिराज की मैच की पहली गेंद पर चौके से खाता खोला और फिर अगले ओवर में अरशद खान की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए. मार्श ने अरशद पर छक्का जड़ा.

बल्लेबाजी की अनुकूल दिख रही पिच पर मार्करम ने कागिसो रबाडा पर लगातार दो छक्कों से मार्श के साथ पांचवीं बार अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की. मार्श ने भी प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर की गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया. मार्श ने 10वें ओवर में किशोर पर छक्के के साथ 33 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन मार्करम इसी ओवर में शाहरूख खान को कैच देकर पवेलियन लौट गए. 

मार्श ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 64 गेंद में आठ छक्कों और 10 चौकों से 117 रन बनाने के अलावा पूरन (नाबाद 56 रन, 27 गेंद, पांच छक्के, चार चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की जिससे सुपर जाइंट्स ने दो विकेट पर 235 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. मार्श ने एडेन मार्करम (36) के साथ पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई.

मार्करम ने 24 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के मारे. मार्श और पूरन ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया. पूरन ने किशोर की पहली ही गेंद को लॉन्ग ऑफ पर छक्के के लिए भेजकर खाता खोला. सुपर जाइंट्स के रनों का शतक 11वें ओवर में पूरा हुआ.

मार्श ने 12वें ओवर में राशिद खान को निशाना बनाते हुए उनके ओवर में दो छक्के और तीन चौके से 25 रन बटोरे. पूरन ने भी राशिद के अगले ओवर में छक्का मारा और फिर किशोर पर चौका और छक्का जड़ा. उन्होंने सिराज पर भी दो चौके और एक छक्का मारा. मार्श ने अरशद पर चौके और फिर एक रन के साथ 56 गेंद में शतक पूरा किया. वह मौजूदा सत्र में शतक जड़ने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी हैं.

मार्श ने प्रसिद्ध पर दो और छक्के मारे लेकिन फिर अरशद की गेंद पर शेरफेन रदरफोर्ड को कैच दे बैठे. पूरन ने इससे पहले प्रसिद्ध की गेंद पर एक रन के साथ सिर्फ 23 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. टाइटंस की ओर से किशोर और अरशद ने क्रमश: 34 और 36 रन देकर एक-एक विकेट चटकाया.

गुजरात की पारी को लखनऊ ने संभलने का मौका नहीं दिया

इसके जवाब में टाइटंस की टीम विल ओरोर्के (27 रन पर तीन विकेट), आयुष बडोनी (चार रन पर दो विकेट) और आवेश खान (51 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने शाहरूख खान (57 रन, 29 गेंद, पांच चौके, तीन छक्के) और शेरफेन रदरफोर्ड (38 रन, 22 गेंद, एक चौका, तीन छक्के) के बीच चौथे विकेट की 40 गेंद में 86 रन की साझेदारी के बावजूद नौ विकेट पर 202 रन ही बना सकी.

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अटूट दोहरी शतकीय साझेदारी करके गुजरात को 10 विकेट की जीत के साथ प्ले ऑफ में पहुंचाने वाले कप्तान शुभमन गिल (35) और साई सुदर्शन (21) ने एक बार फिर टीम को तेज शुरुआत दिलाते हुए चार ओवर में 42 रन जोड़े. ओरोर्के ने सुदर्शन को मिड ऑफ पर मार्करम के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा. जोस बटलर ने छठे ओवर में आवेश पर दो चौकों और दो छक्के से 21 रन बटोरे.

टाइटंस ने पावर प्ले में एक विकेट पर 67 रन बनाए. आवेश ने अगले ओवर में गिल को अब्दुल समद के हाथों कैच कराके टाइटंस को दूसरा झटका दिया. गिल ने 20 गेंद का सामना करते हुए सात चौके मारे.

आकाश सिंह ने बटलर को बोल्ड करके टाइटंस का स्कोर तीन विकेट पर 96 रन किया. बटलर ने 18 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और दो छक्के मारे. गुजरात के रनों का शतक 11वें ओवर में पूरा हुआ. लगातार बढ़ती रन गति के बीच रदरफोर्ड ने आकाश दीप पर दो छक्के मारे. शाहबाज अहमद के अगले ओवर में हालांकि उन्हें जीवनदान मिला जब विकेटकीपर ऋषभ पंत उनका कैच लपकने में नाकाम रहे. शाहरूख ने आवेश पर दो चौके और एक छक्का जड़ने के अलावा शाहबाज पर छक्के के साथ 15वें ओवर में टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया. टाइटंस को अंतिम पांच ओवर में 71 रन की दरकार थी.

शाहरूख ने आकाश दीप पर दो चौकों और एक छक्के से 16वें ओवर में 17 रन जुटाए. उन्होंने ओरोर्के की गेंद पर एक रन के साथ 22 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन इस तेज गेंदबाज ने रदरफोर्ड और राहुल तेवतिया (02) को आउट करके गुजरात को दोहरा झटका दिया जबकि इस ओवर में सिर्फ चार रन बने. शाहबाज ने 18वें ओवर में अरशद खान (01) को ओरोर्के के हाथों कैच कराया जबकि इस दौरान सिर्फ सात रन दिए. टाइटंस को अंतिम दो ओवर में 43 रन की जरूरत थी और आवेश ने शाहरूख को स्थानापन्न खिलाड़ी रवि बिश्नोई के हाथों कैच कराके गुजरात की जीत की रही सही उम्मीद भी खत्म कर दी.

सुपर जाइंट्स की टीम पहले ही प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है जबकि टाइटंस की टीम प्ले ऑफ में जगह सुनिश्चित कर चुकी है और इस मैच में हार के बावजूद 13 मैच में 18 अंक के साथ शीर्ष पर है.

Watch: पहली ही गेंद फेंकते समय धड़ाम से गिरे अरशद खान, उसी ओवर में दूसरी बार भी फिसले

‘ऋषभ पंत को निकाल देगा LSG’ पत्रकार के पोस्ट पर भड़का 27 करोड़ी खिलाड़ी

RR छोड़ देंगे यशस्वी जायसवाल! इंस्टाग्राम पोस्ट ने इंटरनेट पर मचाई खलबली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel