CSK के हार पर जाहिर की चिंता
मैच के बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी टीम के प्रदर्शन पर निराशा जताई. उन्होंने कहा, “हमने औसत से कम स्कोर बनाया, और शुरुआत में ज्यादा रन लुटाना हमें भारी पड़ा. मुंबई ने अपनी डेथ बॉलिंग बहुत पहले शुरू कर दी थी, और हमने स्लॉग ओवर्स में आक्रामकता नहीं दिखाई.’
धोनी ने बल्लेबाजों की रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें परिस्थितियों के अनुसार खेलना चाहिए था. उन्होंने आगे यह भी संकेत दिया कि अगर इस बार प्लेऑफ में जगह नहीं मिलती है, तो टीम अगले सीजन की तैयारियों पर जोर देगी. धोनी के इस बयान को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वह आईपीएल 2026 में भी खेलते नजर आ सकते हैं.
MI ने सीएसके को दी करारी मात
MI की जीत में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी के अलावा जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी निर्णायक रही. CSK की ओर से रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे ने बल्ले से योगदान दिया. लेकिन उनकी गेंदबाजी इकाई MI के बल्लेबाजों को रोकने में असफल रही. MS धोनी ने एक बार फिर विकेटकीपिंग में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन बल्ले से उनका योगदान सीमित रहा. वानखेड़े की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल थी, जिसमें तेज गेंदबाजों को शुरुआती उछाल और स्पिनरों को मध्य ओवरों में हल्की मदद मिली. ड्यू की मौजूदगी ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी को आसान बनाया, जिसका MI ने पूरा फायदा उठाया. औसत स्कोर 180 के आसपास था, लेकिन MI ने इसे आसानी से हासिल कर लिया.