‘पंजाब नहीं जीतेगा IPL 2025; पोंटिंग ही बनेंगे कारण’, पूर्व क्रिकेटर की भविष्यवाणी, गिनाए कारण

IPL 2025: पंजाब किंग्स फिलहाल नौ मैचों में पांच जीत के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर है. भारत के पूर्व क्रिकेटर ने भविष्यवाणी की है कि पंजाब किंग्स 2025 में अपना पहला आईपीएल खिताब नहीं जीत पाएगी. उन्होंने कोच रिकी पोंटिंग पर फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाजों की जगह विदेशी खिलाड़ियों को तरजीह देने का आरोप लगाया.

By Anant Narayan Shukla | April 27, 2025 9:28 PM
an image

IPL 2025: भारत के पूर्व क्रिकेटर ने भविष्यवाणी की है कि पंजाब किंग्स 2025 में अपना पहला आईपीएल खिताब नहीं जीत पाएंगे. उन्होंने कोच रिकी पोंटिंग के फैसले की आलोचना की, जिसमें उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बारिश से प्रभावित मैच में फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाजों को नजरअंदाज कर विदेशी खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी. पंजाब किंग्स इस समय आईपीएल 2025 स्टैंडिंग्स में नौ मैचों के बाद चौथे स्थान पर हैं, जिसमें पांच जीत, तीन हार शामिल है, जबकि कोलकाता के खिलाफ खेला गया मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया.   

शनिवार को ईडन गार्डंस में खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उसके ओपनर बल्लेबाज प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने लाजवाब बल्लेबाजी की. दोनों ने फिफ्टी जड़ते हुए पहले विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की. प्रियांश ने 69 रन की पारी खेली तो प्रभसिमरन ने शानदार 83 रन बनाए. हालांकि जब प्रभसिमरन आउट हुए तो उस समय 14.3 ओवर का ही खेल हुआ था. इस समय पंजाब ने इन फॉर्म नेहाल वढेरा की जगह ग्लेन मैक्सवेल को बैटिंग के लिए भेज दिया. तिवारी की आलोचना पोंटिंग के इसी बल्लेबाजी क्रम से जुड़ी है

मनोज तिवारी ने क्या कहा?

तिवारी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मेरा इंटूशन कहता है कि पंजाब किंग्स इस सीजन में आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाएगी, क्योंकि जो मैंने आज बल्लेबाजी करते हुए देखा, उसमें कोच ने फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाजों नेहाल वधेरा और शशांक सिंह को भेजने के बजाय विदेशी खिलाड़ियों को मौका दिया, लेकिन वे नहीं चल पाए और यह स्पष्ट रूप से भारतीय खिलाड़ियों पर विश्वास की कमी दिखा रहा है. अगर यह तरीका जारी रहा, तो शीर्ष दो में पहुंचने के बावजूद ट्रॉफी उनके पास नहीं आएगी.”

मैक्सवेल का बल्ला इस सीजन पूरी तरह निराश कर रहा है. उन्हें टीम ने लगभग सभी मैचों में (7 मैच) मौका दिया है. लेकिन 6 मैचों में उनके बल्ले से मुश्किल से 48 रन आए हैं. उनकी 6 पारियां- 0, 30, 1, 3, 7, 7 रही हैं. जबकि उन्हें लगातार मौके मिल रहे हैं. पंजाब ने उन्हें इस साल 4.2 करोड़ में खरीदा था, जब आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया. इस मैच में भी वे वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने. वरुण के खिलाफ मैक्सवेल 5 बार आउट कर चुके हैं, इसी बात को लेकर सुरेश रैना ने कमेंट्री करते समय कहा कि वरुण चक्रवर्ती मैक्सवेल को अपनी जेब में लेकर घूमते हैं. 

बारिश से बाधित मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए. प्रियांश और प्रभसिमरन के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 25 रन की पारी खेली. इसके जवाब में केकेआर ने बैटिंग की शुरुआत की और 1 ओवर का ही खेल हुआ था कि बारिश ने खेल दिखा दिया. केकेआर ने केवल 7 रन ही बनाए थे. बारिश के नहीं रुकने पर मैच को रद्द करते हुए दोनों टीमों को 1-1 अंक बांट दिए गए. 

एक रिक्वेस्ट और शाहरुख खान ने खड़ी कर दिया हवाई जहाज, वसीम अकरम ने सुनाया KKR से जुड़ा अनसुना किस्सा

IPL 2025 में रवि शास्त्री ने चुने 4 अनकैप्ड प्लेयर, वैभव सूर्यवंशी भी हुए शामिल, लेकिन मिली ये वार्निंग

CSK को हराने के बाद काव्या मारन का तोहफा, पूरी SRH टीम को दे दी छुट्टी, इस देश कर दिया रवाना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version