IPL 2025: भारत के पूर्व क्रिकेटर ने भविष्यवाणी की है कि पंजाब किंग्स 2025 में अपना पहला आईपीएल खिताब नहीं जीत पाएंगे. उन्होंने कोच रिकी पोंटिंग के फैसले की आलोचना की, जिसमें उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बारिश से प्रभावित मैच में फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाजों को नजरअंदाज कर विदेशी खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी. पंजाब किंग्स इस समय आईपीएल 2025 स्टैंडिंग्स में नौ मैचों के बाद चौथे स्थान पर हैं, जिसमें पांच जीत, तीन हार शामिल है, जबकि कोलकाता के खिलाफ खेला गया मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया.
शनिवार को ईडन गार्डंस में खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उसके ओपनर बल्लेबाज प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने लाजवाब बल्लेबाजी की. दोनों ने फिफ्टी जड़ते हुए पहले विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की. प्रियांश ने 69 रन की पारी खेली तो प्रभसिमरन ने शानदार 83 रन बनाए. हालांकि जब प्रभसिमरन आउट हुए तो उस समय 14.3 ओवर का ही खेल हुआ था. इस समय पंजाब ने इन फॉर्म नेहाल वढेरा की जगह ग्लेन मैक्सवेल को बैटिंग के लिए भेज दिया. तिवारी की आलोचना पोंटिंग के इसी बल्लेबाजी क्रम से जुड़ी है
मनोज तिवारी ने क्या कहा?
तिवारी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मेरा इंटूशन कहता है कि पंजाब किंग्स इस सीजन में आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाएगी, क्योंकि जो मैंने आज बल्लेबाजी करते हुए देखा, उसमें कोच ने फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाजों नेहाल वधेरा और शशांक सिंह को भेजने के बजाय विदेशी खिलाड़ियों को मौका दिया, लेकिन वे नहीं चल पाए और यह स्पष्ट रूप से भारतीय खिलाड़ियों पर विश्वास की कमी दिखा रहा है. अगर यह तरीका जारी रहा, तो शीर्ष दो में पहुंचने के बावजूद ट्रॉफी उनके पास नहीं आएगी.”
My gut feeling says that punjab team will not be able to win the #IPL trophy this season because what I saw today when they were batting was, the coach didn’t send Indian inform batters Nehal wadera and Shasank singh, instead he trusted his foreign players to deliver, but they…
— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) April 26, 2025
मैक्सवेल का बल्ला इस सीजन पूरी तरह निराश कर रहा है. उन्हें टीम ने लगभग सभी मैचों में (7 मैच) मौका दिया है. लेकिन 6 मैचों में उनके बल्ले से मुश्किल से 48 रन आए हैं. उनकी 6 पारियां- 0, 30, 1, 3, 7, 7 रही हैं. जबकि उन्हें लगातार मौके मिल रहे हैं. पंजाब ने उन्हें इस साल 4.2 करोड़ में खरीदा था, जब आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया. इस मैच में भी वे वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने. वरुण के खिलाफ मैक्सवेल 5 बार आउट कर चुके हैं, इसी बात को लेकर सुरेश रैना ने कमेंट्री करते समय कहा कि वरुण चक्रवर्ती मैक्सवेल को अपनी जेब में लेकर घूमते हैं.
Timber Strike! \|/ ☝
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2025
Varun Chakaravarthy shows his class with a 🔝 delivery to dismiss Glenn Maxwell 👏
Updates ▶ https://t.co/oVAArAaDRX #TATAIPL | #KKRvPBKS | @KKRiders pic.twitter.com/WEigiJQQyL
बारिश से बाधित मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए. प्रियांश और प्रभसिमरन के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 25 रन की पारी खेली. इसके जवाब में केकेआर ने बैटिंग की शुरुआत की और 1 ओवर का ही खेल हुआ था कि बारिश ने खेल दिखा दिया. केकेआर ने केवल 7 रन ही बनाए थे. बारिश के नहीं रुकने पर मैच को रद्द करते हुए दोनों टीमों को 1-1 अंक बांट दिए गए.
एक रिक्वेस्ट और शाहरुख खान ने खड़ी कर दिया हवाई जहाज, वसीम अकरम ने सुनाया KKR से जुड़ा अनसुना किस्सा
CSK को हराने के बाद काव्या मारन का तोहफा, पूरी SRH टीम को दे दी छुट्टी, इस देश कर दिया रवाना
Big News: बिकने वाली है कोहली की RCB फ्रेंचाइजी, मालिक ने रखी है इतनी कीमत
RCB पहले ही जीत जाती ट्रॉफी तो नहीं होती मौतें…, कुछ और कहता है गावस्कर का विश्लेषण
RCB पर लग सकता है बैन, बेंगलुरु भगदड़ के बाद बड़े एक्शन की तैयारी में BCCI
‘फाइनल तक पिता ने मुझसे बात नहीं की’, श्रेयस की डांट के बाद शशांक सिंह के साथ जो हुआ