KKR के लिए नई मुश्किल! रहाणे को हाथ में लगे टांके, कठिन प्लेऑफ से पहले आई ये लेटेस्ट अपडेट

IPL 2025- Update on Ajinkya Rahane Hand Injury: IPL 2025 में KKR कप्तान अजिंक्य रहाणे को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान हाथ में चोट लग गई. फाफ डु प्लेसिस के शॉट को रोकते समय उन्हें चोट लगी, जिसके बाद वे मैदान से बाहर चले गए और दोबारा फील्डिंग पर नहीं लौटे. केकेआर के लिए आगे इस आईपीएल का अहम चरण शुरू हो रहा है, ऐसे में उनकी चोट पर लेटेस्ट अपडेट आई है.

By Anant Narayan Shukla | April 30, 2025 11:32 AM
an image

IPL 2025- Update on Ajinkya Rahane Hand Injury: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान अजिंक्य रहाणे की चोट की गंभीरता का आकलन फ्रेंचाइजी की मेडिकल टीम करेगी. यह चोट मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 14 रन की जीत के दौरान लगी थी. दूसरी पारी में रहाणे शॉर्ट कवर पर फील्डिंग कर रहे थे. 12वें ओवर की पहली गेंद पर फाफ डु प्लेसिस ने आंद्रे रसेल की गेंद पर शॉट मारा, जिस पर रहाणे ने हाथ लगा दिया. गेंद डिफ्लेक्ट होकर सिंगल में बदल गई, लेकिन रहाणे को मैदान से बाहर जाकर मेडिकल ट्रीटमेंट लेना पड़ा और वे फिर मैच में फील्डिंग करने नहीं लौटे.

रहाणे का हाथ पट्टी से बंधा हुआ था और वे साइडलाइन से मैच देखते रहे. उनकी जगहा सीनियर स्पिनर सुनील नरेन को शेष ओवरों में टीम की कप्तानी सौंपी गई. मैच के बाद रहाणे पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में दिखाई दिए और अपनी चोट को लेकर कहा, “ज्यादा नहीं, मैं ठीक हो जाऊंगा.” वहीं केकेआर के प्रवक्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच में चोट गंभीर नहीं लगी. हालांकि बुधवार सुबह अनुभवी बल्लेबाज की जांच फिजियो प्रशांत पंचाडा द्वारा की जाएगी.

वहीं रहाणे की चोट पर अनुकूल रॉय ने कहा, “यह बहुत गंभीर नहीं लगता. उन्हें दो या तीन दिन की जरूरत पड़ सकती है. डॉक्टर स्पष्ट तस्वीर देंगे, लेकिन अभी वह ठीक हैं. उन्हें 2-4 टांके लगे हैं, लेकिन स्थिति सामान्य है.

केकेआर के लिए समस्या न बन जाए चोट

हालांकि अजिंक्य रहाणे की चोट केकेआर के लिए गंभीर समस्या न बन जाए. केकेआर अभी 10 मैचों में 9 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है. उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. केकेआर के फिलहाल 4 मैच और बाकी हैं. हालांकि रहाणे को विश्वास है कि उनकी टीम 2021 की तरह इस बार भी प्लेऑफ की दौड़ में वापसी कर सकती है. उन्होंने कहा, “जब हम अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो हम हमेशा 2021 की वापसी की बात करते हैं, लेकिन वो बीती बात है. हमारे लिए जरूरी है कि हम वर्तमान पर ध्यान दें, इस मैच से आत्मविश्वास लें और आगे बढ़ें.”

दिल्ली बनाम कोलकाता मैच का हाल

इस मैच में टॉस हारने के बाद जब केकेआर ने पहले बल्लेबाजी की, तो रहाणे ने आक्रामक शुरुआत की, लेकिन कप्तान बनाम कप्तान की टक्कर में पिछड़ गए. अक्षर पटेल की एक स्लाइडर गेंद ने उन्हें LBW आउट कर दिया और रहाणे की 14 गेंदों में 26 रन की तेज पारी खत्म हो गई. रहाणे के आउट होने के बाद अंगकृष रघुवंशी (44) और रिंकू सिंह (36) ने उपयोगी पारियां खेलकर टीम को 204/9 तक पहुंचाया. जवाब में फाफ डु प्लेसिस (62), अक्षर (43) और विप्रज निगम (38) ने संघर्ष किया, लेकिन टीम लक्ष्य से दूर रह गई और 194 रन ही बना सकी. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में रहाणे ने नरेन के अंतिम दो ओवरों को मैच का टर्निंग प्वाइंट बताया और कहा, “204 का स्कोर उस पिच पर अच्छा था, लेकिन मुझे लगा हम 15 रन कम रह गए. हम बल्लेबाजी में अच्छी लय में थे, लेकिन फिर भी, जब आप 204 का पीछा कर रहे होते हैं, तो एक-दो विकेट ही फर्क डाल देते हैं और यही हुआ.”

‘उसे यह एहसास हो गया है…’, केएल राहुल के सेलीब्रेशन पर गदगद सुनील शेट्टी, तारीफ में कही बड़ी बात 

सुनील नरेन ने रचा इतिहास, गेंदबाजी में हासिल किया टी20 क्रिकेट का विश्व रिकॉर्ड

IPL 2025 का बेस्ट कैच! दुष्मंथा चमीरा बने सुपरमैन, हवा में मारा बाज सा झपट्टा, Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version