23.6 C
Ranchi
Advertisement

कौन हैं आयुष म्हात्रे, धोनी के इस धुरंधर ने CSK के लिए डेब्यू में ही कर दिया बड़ा कारनामा

MI vs CSK: 17 साल के आयुष म्हात्रे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपने डेब्यू मैच में ही सभी को चौंका दिया है. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में 15 गेंद पर 32 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 200 से ज्यादा था. उनको कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की जगह टीम में शामिल किया गया है, जो चोट के कारण सीजन से बाहर हो गए हैं.

MI vs CSK: रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2025 के अपने मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 17 साल के आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) को डेब्यू का मौका दिया. उन्होंने एल क्लासिको मुकाबले के लिए राहुल त्रिपाठी की जगह ली. कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद म्हात्रे को टीम में शामिल किया गया. गायकवाड़ पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. इससे पहले, म्हात्रे को चेन्नई में ट्रायल के लिए बुलाया गया था. यह भी बताया गया कि सीएसके ने उन्हें इसलिए चुना क्योंकि उन्हें उनकी आक्रामक बल्लेबाजी पसंद थी और उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा. Who is Ayush Mhatre this Dhoni ace player did a great job in his debut for CSK

आयुष म्हात्रे ने डेब्यू में ही दिखाया जलवा

ओपनर रचिन रवींद्र (5 रन) के आउट होने के बाद म्हात्रे पहली पारी के चौथे ओवर में बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने उसी ओवर में सीएसके के फैंस को चौंका दिया. उन्होंने अश्विनी कुमार को चौका लगाया और फिर अंतिम तीन गेंदों पर लगातार छक्के लगाए. पहले उन्होंने नॉन-स्ट्राइकर के छोर पर चौका लगाया और फिर डीप मिडविकेट बाउंड्री के पार छक्का लगाया. उन्होंने ओवर का अंत एक और छक्का लगाकर किया, इस बार डीप स्क्वायर लेग स्टैंड में पुल किया और चार गेंदों पर 17 रन बनाए. म्हात्रे यहीं नहीं रुके, अगले ओवर में दीपक चाहर को भी चौका जड़ दिया. सातवें ओवर में, उन्होंने चाहर की पहली गेंद पर चौका जड़ा और फिर लगातार दो डॉट्स का सामना किया. फिर, उन्होंने एक्स्ट्रा कवर के पास हार्दिक पांड्या को डाइव लगाते हुए फिर से चौका जड़ा और चाहर ने वाइड से जवाब दिया. Who is Ayush Mhatre

हालांकि, सीएसके के लिए मुसीबत तब खड़ी हो गई जब चाहर ने फिर से अपनी गेंद को शॉर्ट और विकेट में फेंका. म्हात्रे ने पुल शॉट के लिए प्रयास किया, लेकिन गेंद लॉन्ग-ऑन पर मिशेल सेंटनर के हाथों कैच हो गई. जल्दी आउट होने के बावजूद, वह अपनी तेज पारी से प्रभावित होंगे और टीम प्रबंधन भी उनके प्रदर्शन से खुश होगा. उन्होंने 213.33 के शानदार स्ट्राइक रेट से 15 गेंदों पर 32 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल हैं. मुंबई में जन्मे म्हात्रे एक क्रिकेटर हैं और उन्होंने मात्र 17 वर्ष और 278 दिन की उम्र में अपना डेब्यू किया, जिससे वे आईपीएल इतिहास में सीएसके के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए.

घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं म्हात्रे

आयुष म्हात्रे दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं. हाल ही में, सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने भी खुलासा किया कि म्हात्रे ने ट्रायल के दौरान प्रभावशाली प्रदर्शन किया था और उन्हें गायकवाड़ की जगह लेने के लिए चुना गया है. म्हात्रे के आज के प्रदर्शन से उम्मीद की जा रही है कि वह नियमित टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह बना लेंगे और आने वाले दिनों में सीएसके के लिए बड़ी पारी खेलकर टीम के प्रदर्शन को सुधारने का प्रयास करेंगे. सीएसके इस समय अंत तालिका में सबसे नीचे है.

ये भी पढ़ें…

पसंदीदा मटन, पिज्जा की दी कुर्बानी, तब जाकर वैभव सूर्यवंशी बने आईपीएल के स्टार

पाकिस्तान की घोर बेइज्जती! PSL मैच के दौरान स्टेडियम में बैठे फैंस देख रहे थे मोबाइल पर IPL, Video वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel