दिग्वेश राठी ने सिग्नेचर सेलिब्रेशन से वानखेड़े को कराया चुप, रिकल्टन की धमाकेदार पारी का किया अंत

MI vs LSG: अपने सिग्नेचर सेलिब्रेशन के लिए जाने जाने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश राठी ने रविवार को मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज रयान रिकल्टन को आउट कर वानखेड़े स्टेडियम की भीड़ को चुप करा दिया. 25 गेंद पर अर्धशतक जड़ने वाले रिकल्टन एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन राठी ने उनकी गति पर विराम लगा दिया. इसके बाद उन्होंने अपना वहीं सिग्नेचर सेलिब्रेशन किया.

By AmleshNandan Sinha | April 27, 2025 6:13 PM
an image

MI vs LSG: मुंबई इंडियंस (MI) के सलामी बल्लेबाज रयान रिकल्टन (Ryan Rickelton) ने वानखेड़े स्टेडियम में बल्लेबाजी का मास्टरक्लास पेश किया, जिसने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान मंच पर आग लगा दी. दक्षिण अफ्रीकी बाएं हाथ के बल्लेबाज एक स्पष्ट इरादे के साथ मैदान पर उतरे और पहली गेंद से ही हावी होने लगे. उन्होंने एलएसजी के गेंदबाजी आक्रमण का सामना करने में कोई समय बर्बाद नहीं किया. वापसी करने वाले मयंक यादव के साथ लखनऊ के आक्रमण का सामना करते हुए रिकल्टन गेंदबाजों की गति और मूवमेंट से बेपरवाह दिखे. उन्होंने गेंदबाजों पर ताबड़तोड़ हमला किया, बिना किसी परेशानी के बाउंड्री लगाई और शुरुआती दौर में MI को मजबूती से नियंत्रण में रखा. Digvesh Rathi silenced Wankhede with his signature celebration ending Rickelton explosive innings

25 गेंद पर रिकल्टन ने पूरा किया अर्धशतक

शानदार फॉर्म में चल रहे रिकल्टन ने मात्र 25 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जो इस साल के टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस के किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज अर्धशतक है. हालांकि, जब ऐसा लग रहा था कि रिकल्टन बड़ा शतक लगाने वाले हैं, तभी दिग्वेश राठी ने पासा पलट दिया. युवा स्पिनर ने नौवें ओवर में एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की, जब उन्होंने एक गुगली को ऑफ-स्टंप के बाहर फेंका. रिकेल्टन ने आक्रमण जारी रखने के लिए इसे एक्स्ट्रा कवर पर मारने के लिए जगह बनाई.

रिकल्टन ने अपने शॉट को गलत समय पर खेला और गेंद को बैकवर्ड पॉइंट की ओर स्लाइस कर दिया. आयुष बदोनी एकदम सही जगह पर खड़े थे और उन्होंने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की. इस कैच ने रिकेल्टन की आतिशबाजी को खत्म कर दिया और दिग्वेश राठी ने अपना सिग्नेचर सेलिब्रेशन कर वानखेड़े में मौजूद एमआई के फैंस को शांत करा दिया. इस आईपीएल सीजन में दिग्वेश राठी का अनोखा सेलिब्रेशन काफी लोकप्रिय हो रहा है. इसके लिए उनपर दो बार जुर्माना भी लगा है.

प्लेऑफ की रेस में बरकरार हैं दोनों टीमें

रिकल्टन की तेज पारी ने मुंबई इंडियंस को एक शानदार शुरुआत दी और मध्य क्रम के लिए एक मजबूत मंच तैयार किया. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए, राठी की समय पर की गई स्ट्राइक एक महत्वपूर्ण क्षण था, जो एक क्रूर पावरप्ले हमले के बाद नियंत्रण वापस पाने के उनके प्रयास में था. इससे पहले, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एमआई के खिलाफ एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पिछले कुछ हफ्तों में घरेलू टीम ने बेहतरीन फ़ॉर्म दिखाया है. रविवार को सुपर जायंट्स से भिड़ने से पहले एमआई ने अपने पिछले चार मैच जीते हैं. दोनों टीमें 10 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ में मजबूती से आगे हैं.

ये भी पढ़ें…

प्लेऑफ की रेस में गुजरात, सम्मान की लड़ाई में राजस्थान, जयपुर में कल होगी भिड़ंत

ट्रेंट बोल्ट का सपना IPL में हुआ पूरा, अपने आइडल से मिलने के बाद बोले- यही इस लीग की खूबसूरती है

पहलगाम हमले पर शाहिद अफरीदी का विवादित बयान, भारत पर ही लगा दिया आरोप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version