MI vs LSG, IPL 2024: लखनऊ ने मुंबई इंडियंस को 18 रनों से हराया, रोहित की 68 रनों की पारी बेकार
MI vs LSG, IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को अपने और उसके आखिरी लीग मुकाबले में 18 रनों से हरा दिया है. इस जीत से लखनऊ की प्लेऑफ की उम्मीदें अब भी जिंदा है. शनिवार को होने वाले चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला निर्णायक होगा.
By AmleshNandan Sinha | May 18, 2024 12:54 AM
MI vs LSG, IPL 2024: रोहित शर्मा के 68 रन रन और नमन धीर के 62 रनों की पारी के बावजूद मुंबई इंडियंस को अपने आखिरी मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स से 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने कप्तान केएल राहुल और निकोलस पूरन के अर्धशतक के दम पर एमआई को जीत के लिए 215 रनों का लक्ष्य दिया था. नमन ने लक्ष्य तक पहुंचने का भरसक प्रयास किया. उन्होंने 28 गेंद पर 62 रन बना डाले. अपनी पारी में नमन ने 5 छक्के और 4 चौके लगाए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. इस जीत से लखनऊ की प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा हैं.
केएल राहुल ने खेली कप्तानी पारी
लखनऊ की पारी की बात करें तो कप्तान केएल राहुल ओपनिंग करने आए थे. एक छोर से लगाता विकेट गिर रहे थे और राहुल दूसरी छोर को थामें हुए थे. राहुल ने 41 गेंद पर 3-3 चौके और छक्के की मदद से 55 रन बनाए. उन्होंने चौथे विकेट के लिए निकोलस पूरन के साथ शतकीय साझेदारी की. पूरन ने तो आज कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने 29 गेंद पर 75 रन जड़ दिए. अपनी पारी में पूरन ने 8 छक्के और 5 चौके लगाए. इसके बाद आयुष बदोनी ने 10 गेंद पर 22 रन बनाए. मुंबई की ओर से नुवान थुशारा और पीयूष चावला ने तीन-तीन विकेट चटकाए. मुंबई ने अपने 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया.
215 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को पहला झटका डेवाल्ड ब्रेविस के रूप में नौवें ओवर में लगा. उन्होंने 20 गेंद पर 23 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आज अपने पूरे फॉर्म में थे. उन्होंने 38 गेंद पर 68 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में रोहित ने 3 छक्के और 10 चौके लगाए. सूर्यकुमार यादव तीन गेंद खेलकर शून्य पर आउट हुए. नमन डार ने साहसिक पारी खेली. उन्होंने 28 गेंद पर पांच छक्के और चार चौके की मदद से नाबाद 62 रन बनाए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. एक खराब हार के साथ मुंबई की टीम आईपीएल 2024 से विदा हो गई.