24.1 C
Ranchi
Advertisement

MI vs LSG: जसप्रीत बुमराह ने मलिंगा का सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, कुर्सी छोड़ खड़े हो गए आकाश और नीता अंबानी

MI vs LSG: रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया. वह एमआई की ओर से आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होंने लसिथ मलिंगा के 170 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. बुमराह के नाम आईपीएल में अब 174 विकेट हैं. रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 4 विकेट चटकाए और जीत की जीत में अहम भूमिका निभाई.

MI vs LSG: टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ आईपीएल 2025 मैच के दौरान रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है. बुमराह श्रीलंका और मुंबई इंडियंस के पूर्व महान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल इतिहास में फ्रैंचाइजी के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होंने 171 विकेट लिए. एलएसजी की पारी के तीसरे ओवर में ऐतिहासिक क्षण आया जब बुमराह ने अपना पहला ओवर फेंका. मिडिल और लेग स्टंप पर लक्ष्य करके बैक-ऑफ-द-लेंथ डिलीवरी फेंकी. उन्होंने एडेन मारक्रम को फ्लिक के अंदरूनी किनारे से बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर नमन धीर के हाथों कैच कराया.

बुमराह के नाम एमआई के लिए 171 विकेट

इस महत्वपूर्ण विकेट ने एलएसजी के इन-फॉर्म बल्लेबाजों में से एक को रन बनाने से रोक दिया गया और पवेलियन का रास्ता दिखा दिया गया. इस विकेट की वजह से रन-चेज में मैच एमआई के पक्ष में आ गई. बुमराह अब 141 पारियों में 171 विकेट लेकर मुंबई इंडियंस के विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में सबसे आगे हैं, उन्होंने मलिंगा के 137 पारियों में 170 विकेटों को पीछे छोड़ दिया है. अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह 154 पारियों में 127 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं.

IPL इतिहास में MI के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज

  • जसप्रीत बुमराह – 171
  • लसिथ मलिंगा – 170
  • हरभजन सिंह – 127
  • मिशेल मैक्लेनाघन – 71
  • किरोन पोलार्ड – 69

नीता अंबानी और आकाश अंबानी ने बजाई तालियां

बुमराह के रिकॉर्ड तोड़ने वाले विकेट के बाद, मुंबई इंडियंस के मालकिन नीता अंबानी और उनके बेटे आकाश अंबानी ने भी स्टार तेज गेंदबाज की सराहना की. दोनों ने खड़े होकर बुमराह के लिए तालियां बजाई. इससे पहले शाम को लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन ने धमाकेदार शुरुआत दी. हालांकि, आईपीएल में वापसी कर रहे मयंक यादव ने रोहित को सिर्फ 5 गेंदों पर 12 रन पर आउट कर दिया.

54 रनों से हार गई एलएसजी

रिकेल्टन और सूर्यकुमार यादव ने मिलकर 55 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. रिकेल्टन ने खास तौर पर 32 गेंदों पर 58 रन बनाए और दिग्वेश राठी की गेंद पर आउट हो गए. सूर्यकुमार यादव ने आक्रमण जारी रखा और केवल 28 गेंदों पर 54 रन बनाए. अंत में, नमन धीर ने 11 गेंदों पर नाबाद 25 रन बनाए, जबकि डेब्यू करने वाले कॉर्बिन बॉश ने 10 गेंदों पर 20 रन बनाए और मुंबई इंडियंस को 215/6 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. लखनऊ के लिए मयंक यादव और आवेश खान ने दो-दो विकेट चटकाए. एलएसजी रन चेज के मामले में 161 पर सिमट गई और 54 रन से यह मुकाबला हार गई.

ये भी पढ़ें…

बैक टू बैक 2 छक्के फिर आउट, LSG के 156.7 KMPH वाले गेंदबाज ने रोहित से ऐसे लिया बदला

दिग्वेश राठी ने सिग्नेचर सेलिब्रेशन से वानखेड़े को कराया चुप, रिकल्टन की धमाकेदार पारी का किया अंत

लगातार पांचवीं जीत दर्ज कर MI ने अंक तालिका में लगाई लंबी छलांग, बुमराह ने 4 LSG बल्लेबाजों का किया शिकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel