MI vs PBKS, IPL 2024: रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने पंजाब को 9 रन से हराया, सूर्या बनें मैच के हीरो

MI vs PBKS, IPL 2024: गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में एक रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रनों से हरा दिया है. मुंबई के लिए यह जीत बेहद जरूरी थी. इस जीत के साथ मुंबई अंक तालिका में सातवें नंबर पर पहुंच गया है. मैच के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे.

By AmleshNandan Sinha | April 19, 2024 1:12 AM
an image

MI vs PBKS, IPL 2024: गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में एक रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रनों से हरा दिया है. मुंबई के लिए यह जीत बेहद जरूरी थी. इस जीत के साथ मुंबई अंक तालिका में सातवें नंबर पर पहुंच गया है. मैच के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे. उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 78 रन जोड़े. इसके बाद केवल रोहित शर्मा और तिलक वर्मा ही 30 का स्कोर पार कर पाए. मुंबई की बल्लेबाजी आज बेहद खराब रही, फिर भी टीम ने पंजाब को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया. पंजाब की ओर से आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए आशुतोष शर्मा ने साहस दिखाया और 28 गेंद पर 61 रनों की पारी खेली. लेकिन उनके आउट होते ही टीम बिखर गई और लक्ष्य से 9 रन पीछे रह गई. मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कॉर्ट्जी ने 3-3 विकेट चटकाए.

MI vs PBKS: आशुतोश शर्मा की ताबड़तोड़ पारी बेकार

मैच की बात करें तो आशुतोष शर्मा की 28 गेंद में 61 रन की पारी पर अनुभवी जसप्रीत बुमराह (चार ओवर में 21 रन तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी भारी पड़ी. जिससे मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को बेहद रोमांचक मुकाबले में नौ रन से हराया. मुंबई ने सूर्यकुमार यादव की 53 गेंद में 78 रन की आक्रामक पारी से सात विकेट पर 192 रन बनाने के बाद पंजाब को 19.1 ओवर में 183 रन पर आउट कर दिया. इस जीत से मुंबई सात मैच में तीन जीत से सातवें पायदान पर पहुंच गया जबकि सात मैचों में पांचवीं हार के बाद पंजाब नौवें स्थान पर खिसक गया.

IPL 2024: CSK को बड़ा झटका, स्टार विदेशी खिलाड़ी चोट के कारण हुआ बाहर

मयंक नहीं, IPL में इस गेंदबाज ने डाली है सबसे तेज गेंद

IPL 2024: एमएस धोनी एंड कंपनी के खिलाफ मैदान पर वापसी कर सकते हैं मयंक यादव

MI vs PBKS: 14 रन पर पंजाब ने गंवाए 4 विकेट

पंजाब की टीम ने 14 रन तक चार विकेट गंवा दिए थे. लेकिन आशुतोष और शशांक सिंह (25 गेंद में 41 रन) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. आशुतोष ने अपनी पारी में सात शानदार छक्के और दो चौके लगाए. उन्होंने आठवें विकेट के लिए हरप्रीत बरार (21 रन) के साथ 32 गेंद में 57 रन की साझेदारी की. शशांक ने भी तीन अहम साझेदारियां कर पंजाब के लिए मंच तैयार किया. उन्होंने पांचवें विकेट के लिए हरप्रीत सिंह (13) के साथ 28 गेंद में 35, जितेश शर्मा (9 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 15 गेंद में 28 और आशुतोष के साथ 17 गेंद में 34 रन जोड़े.

MI vs PBKS: बुमराह रहे मैन ऑफ द मैच

मैन ऑफ द मैच बुमराह ने तीन वकेट चटकाए. उनके अलावा गेराल्ड कोएत्जी ने भी तीन विकेट लिए. आकाश मधवाल, कप्तान हार्दिक पंड्या और श्रेयस गोपाल को एक-एक सफलता मिली. मुंबई के लिए सूर्यकुमार ने अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाने के साथ अपना 250वां आईपीएल मैच खेल रहे रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 57 गेंद में 81 और तिलक वर्मा के साथ 28 गेंद में 49 रन की साझेदारी की. रोहित ने 25 गेंद की पारी में दो चौके और तीन छक्के लगा कर 36 रन बनाए जबकि तिलक ने 18 गेंद पर नाबाद 34 रन की पारी में दो चौके और इतने ही छक्के मारे.

भाषा इनपुट के साथ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version