MI vs RCB Bumrah vs Kohli: आईपीएल (IPL) की सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में एक बार फिर धमाकेदार प्रदर्शन किया। चोट के कारण 93 दिन की छुट्टी के बाद वापसी करते हुए, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुंबई इंडियंस (MI) के लिए अपने शुरुआती ओवर में 140 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से शानदार गेंदबाजी की. लेकिन कोहली ने अपना दबदबा बनाने में कोई समय बर्बाद नहीं किया. आईपीएल 2025 में पहली बार बुमराह का सामना करते हुए, कोहली ने चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर डीप मिड-विकेट पर एक लंबा छक्का लगाया. कोहली वह बुमराह की पहली गेंद का सामना कर रहे थे.
67 रन बनाकर आउट हुए विराट कोहली
शुरुआती झटके के बावजूद बुमराह ने कड़ा रुख अपनाया और ओवर में 1 6 1 1 0 1 के आंकड़े के साथ सिर्फ 10 रन दिए. इस मैच से पहले बुमराह ने 16 आईपीएल पारियों में कोहली को पांच बार आउट किया है, लेकिन तेज गेंदबाज के खिलाफ कोहली का 147.36 का आक्रामक स्ट्राइक रेट लड़ाई को पूरी तरह से संतुलित रखता है. आज भी कोहली ने एक बड़ी पारी खेली. उन्होंने 42 गेंद पर 8 चौके और दो छक्के की मदद से 67 रन बनाए.
Crafted with love. 🤌
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 7, 2025
pic.twitter.com/z4ICBvJV3K
पावर प्ले में ही आरसीबी ने बना लिए 71 रन
विराट कोहली की धमाकेदार पारी और देवदत्त पडिक्कल के साथ दूसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी ने पावर प्ले में ही आरसीबी को 71 रन बनाने में मदद की, जबकि सलामी बल्लेबाज फिलिप साल्ट एक चौका लगाकर पारी की दूसरी ही गेंद पर बोल्ड हो गए थे. मुंबई के खिलाफ पावर प्ले में आरसीबी का यह अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले 2011 में चेन्नई के मैदान पर आरसीबी ने पावर प्ले में 68 रन बनाए थे.
विराट कोहली vs जसप्रीत बुमराह
- इनिग्स : 16
- रन : 140
- गेंद : 95
- आउट : 5 बार
- औसत : 28.0
- स्ट्राइक रेट : 147.36
- चौके/छक्के : 15/5
आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को दिया 222 रनों का लक्ष्य
विराट कोहली के बाद मुंबई इंडियंस को आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार के तूफान का भी सामना करना पड़ा. पाटीदार ने 32 गेंद पर 64 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के लगाए. विकेट कीपर जितेश शर्मा भी कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने 19 गेंद पर 4 छक्के और दो चौके की मदद से 40 रनों की बेहतरीन पारी खेली. बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रनों का स्कोर पोस्ट किया. मुंबई को जीत के लिए 222 रनों की जरूरत है.
ये भी पढ़ें…
धोनी-रोहित या विराट, इस सीजन अब तक किसका बल्ला सबसे कम बोला? देखिए दिग्गजों के हाल
प्रीति जिंटा के इस खिलाड़ी को भूल नहीं पा रहा राजस्थान रॉयल्स, 24 घंटे में तीन बार ऐसे किया याद