14 साल के वैभव सूर्यवंशी का सामना बुमराह के तूफान से, RR ने किया गेंदबाजी का फैसला, प्लेइंग XI

MI vs RR IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के घर में उनका सामना मुंबई इंडियंस की टीम करेगी. यह मुकाबला बहुत रोमांचक होने वाला है, क्योंकि एक तरफ जसप्रीत बुमराह का तूफान है तो दूसरी ओर 14 साल का स्टार वैभव सूर्यवंशी. सूर्यवंशी ने पिछले मुकाबले में 35 गेंद पर शतक जड़ सनसनी मचा दी है.

By AmleshNandan Sinha | May 1, 2025 7:32 PM
an image

MI vs RR IPL 2025: गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के मैच नंबर 50 में मुंबई इंडियंस (MI) का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) से हो रहा है. यह मुकाबला आरआर के होम ग्राउंड जयपुर में खेला जा रहा है. आरआर को प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए आज हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी, क्योंकि टीम 10 में से 7 मुकाबले गंवाकर आठवें नंबर पर है. जबकि एमआई ने सीजन की शुरुआत तो खराब ढंग से की थी, लेकिन लगातार पांच जीत दर्ज कर तालिका में तीसरे नंबर पर कब्जा कर लिया है. एमआई आज के मुकाबले में भी कोई मौका नहीं चूकना चाहेगा. एमआई के गेंदबाजों के सामने सबसे बड़ी चुनौती आरआर के छोटे उस्ताद 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को रोकना होगा. सूर्यवंशी ने पिछले मुकाबले में 35 गेंद पर शतक जड़ सनसनी मचा दी थी. 14 year old Vaibhav Suryavanshi faced Bumrah storm RR decided to bowl Playing XI

संजू सैमसन बाहर, पराग कर रहे RR की कप्तानी

टॉस जीतने के बाद आरआर के स्टैंड इन कप्तान रियान पराग ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे. हमें बाद में कुछ ओस देखने को मिल सकती है. आमतौर पर विकेट रात में थोड़ा देर से जमता है. इसका फायदा उठाना चाहते हैं. हमने जीत या हार की परवाह किए बिना इसे बहुत सरल रखा है. राहुल सर ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हम इसे सरल रखते हैं चाहे हम ऊपर जाएं या नीचे. तीन गेम पहले, संदेश यह था कि हम एक बार में एक गेम लें. अगर हम अपनी क्षमता के अनुसार खेलते हैं, तो हम जानते हैं कि हम कितने अच्छे हो सकते हैं. बस हम सभी को अपना खेल खेलने की आजादी देना चाहते हैं. कुछ बदलाव हैं, हसरंगा को चोट लगी है, कुमार कार्तिकेय आए हैं. संदीप शर्मा भाई की उंगली टूट गई है इसलिए मधवाल आए हैं.

टॉस के बाद एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘हम भी पहले गेंदबाजी करते. यह हमेशा इस बारे में रहा है कि हम कैसे अच्छा क्रिकेट खेल सकते हैं. बातचीत हमेशा इस बारे में थी कि हम कैसे बेहतर हो सकते हैं, हमने उसी के बारे में बात की है और कुछ भी नहीं बदला है. हम निडर होना चाहते हैं और असफलता के डर को हावी नहीं होने देना चाहते. यह तय नहीं करते कि हमें कितना खेलना है, एक निर्धारित मार्कर होना चाहिए लेकिन हमें विकेट का विश्लेषण करने की आवश्यकता है. इस विकेट पर बल्लेबाजी करने को लेकर काफी आश्वस्त हैं. बहुत अधिक ओस नहीं थी. हम उसी टीम के साथ उतरेंगे.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन) : यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी.
इंपैक्ट सब : शुभम दुबे, तुषार देशपांडे, कुणाल सिंह राठौड़, युद्धवीर सिंह चरक, क्वेना मफाका.
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन) : रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.
इंपैक्ट सब : राज बावा, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, कर्ण शर्मा.

ये भी पढ़ें…

IPL 2025 में रोबोट डॉग का नाम ‘चंपक’ रखने के बाद BCCI पर दर्ज हुआ मुकदमा, ये है पूरा मामला

PSL की वजह से मुश्किल में फंसा पंजाब किंग्स, रिकी पोंटिंग ने खोला बड़ा राज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version