MI vs SRH, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के सोमवार के मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मुंबई के लिए प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम हर मोर्चे पर काफी मजबूत है. मुंबई को आज के दिन जीत की पूरी उम्मीद होगी. लेकिन हैदराबाद से उसको कड़ी टक्कर मिलेगी. हैदराबाद की टीम ने लीग चरण में अब तक 10 मुकाबले खेले हैं और 6 में जीत दर्ज की है. 12 अंकों के साथ सनराइजर्स तालिका में चौथे नंबर पर है. इसी टीम ने इस सीजन में तीन बार 250 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. पूरे आईपीएल सीजन का सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भी इसी टीम के पास है. इससे पार पाना मुंबई के लिए बड़ी चुनौती होगी.
संबंधित खबर
और खबरें