24.1 C
Ranchi
Advertisement

बिना पलक झपकाए, बिना हिले, रोहित को एकटक निहारते रहे ट्रैविस हेड, आखिर ऐसा क्या हुआ था?

MI vs SRH: रोहित शर्मा के लंबे समय से प्रशंसक रहे ट्रैविस हेड ने मुंबई के बल्लेबाज को करीब से देखा और आखिरकार उन्हें आउट करने करने के लिए एक शानदार कैच पकड़ा रोहित सनराइजर्स के खिलाफ मुकाबले में भी बड़ा स्कोर नहीं कर पाए और 28 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर आउट हो गए. रोहित जब मैदान से बाहर जा रहे थे, तब हेड उनको एकटक निहार रहे थे. फैंस को समझते देर नहीं लगी कि हेड अपने पसंदीदा खिलाड़ी रोहित को देख रहे थे.

MI vs SRH: गुरुवार को मुंबई इंडियंस (MI) ने वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हरा दिया. इस जीत ने पांच बार चैंपियन की प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है. पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 16 गेंद पर 3 छक्के की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए. पैट कमिंस की गेंद पर ट्रैविस हेड (Travis Head) ने उनका कैच लपका. इसके बाद हेड रोहित के नजदीक गए और उन्हें काफी देर तक निहारते रहे. इस दौरान उन्होंने न पलके झपकाई और ना ही हिले-डुले. इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी. रोहित, हेड के सबसे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और उनके साथ मैदान पर पल साझा करना इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के लिए खास बन जाता है. यही कारण था कि हेड अपने फेवरेट क्रिकेटर रोहित को निहार रहे थे. Travis Head kept staring at Rohit Sharma without blinking or moving what exactly happened

यह पल मुंबई की पारी के चौथे ओवर में आया. रोहित शर्मा, जो दो छक्के लगा चुके थे, ने पैट कमिंस की शॉर्ट बॉल को कट करने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधे ट्रैविस हेड के हाथों में चली गई. लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने प्रशंसकों का ध्यान खींचा. जैसे ही रोहित मुड़े और पवेलियन की ओर वापस जाने लगे, हेड की नजरें उन पर ही टिकी रहीं; बिना पलक झपकाए, बिना हिले. यह पहली बार नहीं था जब हेड का रोहित से सामना हुआ हो. कई मौकों पर प्रशंसकों ने देखा कि हेड ने MI के सुपरस्टार को तब निशाना बनाया जब वह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर उतरे.

हेड ने कई बार की है रोहित की तारीफ

एक प्रशंसक ने अलग-अलग पलों का एक कोलाज भी पोस्ट किया जब हेड ने रोहित को करीब से देखा. इस पल को और भी खास बनाने वाली बात यह रही कि हेड ने रोहित शर्मा के लिए पहले भी बहुत सम्मान दिखाया है. पिछले कुछ सालों में कई इंटरव्यू में ऑस्ट्रेलियाई बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने रोहित को अपने पसंदीदा बल्लेबाजों में से एक बताया है. उन्होंने रोहित की सहज टाइमिंग, शांत व्यवहार और नेतृत्व क्षमता की सार्वजनिक रूप से प्रशंसा की है. एक पुरानी क्लिप में हेड ने यहां तक ​​कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि वह किसी दिन रोहित के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करेंगे.

एमआई ने दर्ज की तीसरी जीत

इसके बावजूद, हेड मैदान पर एक उग्र प्रतियोगी बने हुए हैं. वह रोहित और उनकी भारतीय टीम के लिए कई बार विलेन साबित हुए हैं. इस खिलाड़ी ने 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को भारत को उसके घर में हराने में मदद की थी. खिताबी मुकाबले से कुछ महीने पहले, हेड ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को रोहित की टीम को हराने में मदद की थी. गुरुवार को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स के 162 रनों के लक्ष्य को चार विकेट और 11 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. यह एमआई की तीसरी जीत थी.

ये भी पढ़ें…

दिल से दूर नहीं इशान, नीता अंबानी ने बच्चे की तरह किया दुलार, भावुक दिखे किशन

रोहित शर्मा ने लगाया खास शतक, विराट, गेल और डिविलियर्स की लिस्ट में हुए शामिल

डेल स्टेन का दावा फेल; तो पहले, मारी कल्टी, फिर मारी पलटी और खुद को ही कर दिया ट्रोल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel