माइकल वॉन भी ड्रीम इलेवन पर लगा रहे पैसा, बनाई टीम; खुद बताया कितने प्वाइंट्स मिले

Michael Vaughan Dream11 Fantasy Team: भारत में क्रिकेट अब सिर्फ खेल नहीं, बड़ा बिजनेस भी बन चुका है, खासकर आईपीएल के दौरान. फैंटेसी गेम्स जैसे ड्रीम 11 पर लोग अपनी टीम बनाकर दांव लगाते हैं और करोड़ों जीतने का मौका पाते हैं. हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी खुलासा किया कि उन्होंने ड्रीम 11 पर टीम बनाकर किस्मत आजमाई.

By Anant Narayan Shukla | April 9, 2025 1:23 PM
an image

Michael Vaughan Dream11 Fantasy Team: भारत में क्रिकेट केवल खेल नहीं बिजनेस का भी जरिया है. दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग आईपीएल के दौरान इसी तरह की फैंटसी टीम बनवाने वाली कंपनियां करोड़ों का कारोबार करती हैं और निश्चित रूप से इससे लोगों का भी फायदा होता है. एक टीम बनाने पर दांव लगाइये और करोड़ों रुपये कमाइये. तमाम आम लोग इस पर पैसे लगाते हैं, लेकिन हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने खुलासा किया कि उन्होंने भी आईपीएल (IPL 2025) के दौरान फैंटेसी गेम ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाकर दांव लगाया है.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक पॉडकास्ट के दौरान खुलासा किया कि उन्होंने आईपीएल 2025 के मैच के लिए ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाई और उसमें पैसे भी लगाए. इस मजेदार बातचीत में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) भी मौजूद थे. दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बीच इस फैंटेसी क्रिकेट को लेकर हंसी-मजाक का माहौल बन गया. पूर्व इंग्लैंड कप्तान माइकल वॉन ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में ड्रीम 11 को लेकर मजेदार अनुभव साझा किया. 

उन्होंने कहा, “सच कहूं तो मुझे पहले समझ ही नहीं आया कि ड्रीम 11 कैसे काम करता है. लेकिन अब लगता है कि ये कमाल का गेम है. हर मैच के लिए सिर्फ 49 रुपये लगते हैं, जो आधे पाउंड के बराबर है. आपको दोनों टीमों में से 11 खिलाड़ी चुनने होते हैं और उनमें से एक को कप्तान बनाना होता है. हर गेम में करीब 25 लाख लोग हिस्सा लेते हैं और जीतने वाले को 3 करोड़ रुपये मिलते हैं.” वॉन ने हंसते हुए आगे कहा, “मैंने कुछ दिन पहले इसमें हिस्सा लिया, और मेरा पहला अनुभव काफी दिलचस्प रहा. कुल 25 लाख लोगों में मैं 21 लाखवें नंबर पर आया! लेकिन फिर भी मुझे ये खेल बहुत पसंद आया.”

वॉन ने की इस बात पर गिलक्रिस्ट भी इस पर ठहाके लगाते नजर आए और बोले कि अब हम गैंबलिंग (जुआं) करने वाली कंपनी को प्रोमोट करेंगे. इस पर वॉन ने कहा कि यह बहुत छोटी रकम है. इतना तो चलता है.  पॉडकास्ट में इस बातचीत को फैंस ने काफी पसंद किया और सोशल मीडिया पर इसकी क्लिप्स तेजी से वायरल हो रही हैं. क्रिकेट के मैदान से दूर ये दोनों दिग्गज अब नए अंदाज़ में खेल के मजे ले रहे हैं, और फैंस को भी अपने साथ शामिल कर रहे हैं.

आजकल ड्रीम 11 इतना लोकप्रिय हो गया है कि आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में लाखों लोग हर मैच में इसमें हिस्सा लेते हैं. ड्रीम इलेवन की तरह तमाम ऐप्स ऑनलाइन फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म हैं, जहां लोग क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी जैसे खेलों के मैचों के लिए अपनी वर्चुअल टीमें बनाते हैं. इसमें असली खिलाड़ियों में से 11 खिलाड़ियों की एक टीम बनाई जाती है और जब मैच होता है, तो उन्हीं खिलाड़ियों के रियल परफॉर्मेंस के आधार पर आपकी टीम को पॉइंट्स मिलते हैं.

उदाहरण के लिए, अगर आपने विराट कोहली को टीम में लिया और उन्होंने मैच में अर्धशतक लगाया, तो आपकी टीम को उसके लिए पॉइंट्स मिलेंगे. इसी तरह विकेट, कैच, रनआउट जैसी चीज़ों पर भी पॉइंट्स मिलते हैं. कप्तान और उपकप्तान पर डबल और डेढ़ गुना पॉइंट मिलते हैं, इसलिए उनकी भूमिका अहम होती है. ड्रीम 11 में आप फ्री में भी खेल सकते हैं और पैसे लगाकर भी कंटेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं. जीतने पर कैश प्राइज मिलता है, जो सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकता है. भारत में इसे लीगल माना गया है क्योंकि यह गेम ऑफ स्किल की कैटेगरी में आता है यानी इसमें दांव की बजाय खिलाड़ी के खेल ज्ञान और रणनीति की अहम भूमिका होती है.

‘मुझे यह पसंद नहीं था’, BCCI के इस नियम से राहुल द्रविड़ को थी दिक्कत, लेकिन अब…

संजय मांजरेकर की टॉप 10 बैट्समैन लिस्ट में कोहली नहीं, फैंस ने सुनाई खरी खोटी, देखें किनको मिली जगह

M C Mary Kom: 20 साल बाद तलाक की राह पर मैरी कॉम! सामने आई ये बड़ी वजह

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version