Mitchell Marsh Reveals why IPL is Best League in World: आईपीएल 2025 के 64वें मैच में लखनऊ ने गुजरात टाइटंस की टॉप पर पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका दिया. उन्होंने 236 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही गुजरात टीम को 33 रनों से हरा दिया. पहले पारी में रिकॉर्ड तोड़ शतक लगाने वाले मार्श ही गुजरात की हार के मुख्य सूत्रधार बने. अहमदाबाद में गुजरात के घरेलू मैदान पर उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. लखनऊ सुपर जायंट्स के टॉप-ऑर्डर स्टार मिचेल मार्श ने मैच के बाद कहा कि आईपीएल को दुनिया की सबसे बेहतरीन लीग बनाने वाला कारक इसकी प्रतिस्पर्धात्मक प्रकृति है, जहां किसी भी दिन कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है.
64 गेंदों में 117 रनों की शानदार पारी खेलने वाले मार्श आईपीएल के 18वें सीज़न में शतक लगाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए. एक दशक से अधिक के लंबे इंतजार के बाद अपने पहले आईपीएल शतक पर उन्होंने भावनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने कहा, “बीच में कुछ साल मैंने आईपीएल नहीं खेला. पहली बार 2010 में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेला था. यह लंबा सफर रहा है. इस बार ओपनिंग का मौका मिला. एडेन मार्करम के साथ मैदान के अंदर और बाहर की साझेदारी कमाल की रही. मैं इस बार आईपीएल के लिए बिल्कुल फ्रेश आया था. गुजरात ने पावरप्ले में बहुत अच्छी गेंदबाजी की. जब आप पावरप्ले में 12 गेंद पर 12 रन होते हैं तो घबराहट होती है, लेकिन जब अच्छी साझेदारियां हुईं तो सब कुछ आसान लगने लगा.”
मार्श को उनके शानदार प्रदर्शन के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. उन्होंने प्रजेंटेशन सेरेमनी में आगे कहा, “यह बहुत निराशाजनक रहा है. हमने करीबी मैच हारे और इसी वजह से हम बाहर हो गए. आईपीएल एक बेहद कठिन प्रतियोगिता है. किसी भी दिन कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है, यही वजह है कि यह दुनिया की सबसे बेहतरीन लीग है.”
MITCHELL MARSH APPRECIATION POST ✨ pic.twitter.com/tuGfVV2DJx
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 23, 2025
मार्श की धमाकेदार बल्लेबाजी और निकोलस पूरण की नाबाद 56 रनों की पारी ने सुपर जायंट्स को 235/2 के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया. कागज पर मजबूत मानी जा रही गुजरात ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन इन-फॉर्म बल्लेबाज साई सुदर्शन, कप्तान शुभमन गिल और जोस बटलर के आउट होने के बाद पूरी रणनीति चरमरा गई और वह 9 विकेट पर 202 रन ही बना सकी.
सुपर जायंट्स अंकतालिका में छठे स्थान पर पहुंच गए, लेकिन प्लेऑफ की चार टीमों के पहले ही तय हो जाने के कारण ये दो अंक उनके किसी काम नहीं आए. वहीं लखनऊ की इस जीत से अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के पास मौका है कि अगर वे अपने बचे हुए लीग मुकाबले जीत लें तो वे गुजरात को शीर्ष स्थान से हटा सकते हैं.
किस बात तल्खी? शुभमन गिल ने किया ऋषभ पंत को इग्नोर, सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे, Video
ICC ने ढूंढ निकाला तोड़, भारत-पाकिस्तान तनाव में भी हो सकेगा वर्ल्डकप, ऐसा बनेगा प्लान
IPL 2025 प्लेऑफ से पहले RCB को मिली दोहरी खुशी, ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड से आ रहे दो खिलाड़ी