24.1 C
Ranchi
Advertisement

एक और PSL खिलाड़ी IPL 2025 में होगा शामिल, ग्लेन मैक्सवेल की जगह पंजाब किंग्स ने इन्हें बुलाया

IPL 2025 Mitchell Owen replaces Glenn Maxwell in PBKS: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में 10 में से 6 मैच जीतकर प्लेऑफ की ओर मजबूत कदम बढ़ाए हैं. हालांकि उसे ग्लेन मैक्सवेल के चोटिल होने से झटका लगा, लेकिन पंजाब ने तुरंत उसकी भरपाई करते हुए उनकी जगह टीम में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल ओवेन को शामिल किया गया है.

IPL 2025 Mitchell Owen replaces Glenn Maxwell in PBKS: पंजाब किंग्स का आईपीएल 2025 का सीजन शानदार चल रहा है. उन्होंने 10 में से 6 मैच जीतकर प्लेऑफ की ओर जोर शोर से कदम बढ़ाए हैं. हालांकि टीम को मिड सीजन ही झटका लगा, जब उसके ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल चोट लग गई. अब पंजाब किंग्स ने चोटिल ग्लेन मैक्सवेल की जगह उभरते हुए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल ओवेन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के शेष सीजन के लिए टीम में शामिल किया है. वहीं मैक्सवेल अंगुली में फ्रैक्चर के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

मैक्सवेल के लिए यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा. उन्होंने सात मैचों में सिर्फ 48 रन बनाए, जिनमें छह बार वह दहाई तक भी नहीं पहुंच पाए. मैक्सवेल को यह चोट 26 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पंजाब किंग्स के रद्द हुए मैच से पहले लगी थी. उनकी जगह शामिल किए गए मिशेल ओवेन को आईपीएल ने एक आधिकारिक बयान में इस बदलाव की पुष्टि करते हुए कहा, “पंजाब किंग्स ने ऑलराउंडर मिशेल ओवेन को ग्लेन मैक्सवेल की जगह टीम में शामिल किया है, जो एक टूटी हुई अंगुली के कारण टाटा आईपीएल 2025 के शेष मुकाबलों से बाहर हो गए हैं.”

Who is Mitchell Owen: कौन हैं मिशेल ओवेन?

23 वर्षीय तस्मानियाई खिलाड़ी मिशेल ओवेन एक ताकतवर दाएं हाथ के बल्लेबाज और सीम गेंदबाजी विकल्प हैं. उन्हें 3 करोड़ रुपये में साइन किया गया है. ओवेन ने 2024-25 के बिग बैश लीग सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने 45.20 की औसत और 203.60 के स्ट्राइक रेट से 452 रन बनाए, जिसमें दो शतक शामिल थे. इसी सीजन में उन्होंने खुद को असली पहचान तब दिलाई जब उन्होंने मिडिल ऑर्डर से ओपनिंग बल्लेबाज की भूमिका में बदलाव किया.

सितंबर 2001 में होबार्ट, तस्मानिया में जन्मे मिशेल ओवेन अब तक अपने करियर में 34 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 646 रन बनाए हैं. इन रनों में दो शानदार शतक और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 108 रन शामिल है. इस ऑलराउंडर के नाम 10 टी20 विकेट भी दर्ज हैं. ओवेन की सबसे बड़ी उपलब्धि उनके दो शतक हैं, जो हालिया बीबीएल सीजन में होबार्ट हरिकेन्स के लिए आए. इनमें से एक शतक उन्होंने बीबीएल 2024/25 के फाइनल में सिडनी थंडर के खिलाफ सिर्फ 42 गेंदों में 108 रन की विस्फोटक पारी खेलते हुए जमाया, जिसमें 11 छक्के शामिल थे. इसी पारी के दौरान उन्होंने बीबीएल के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी बराबर किया और अपनी टीम को पहली बार खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई.

ओवेन ने अब तक 34 टी20 मैचों में 646 रन बनाए हैं और 10 विकेट लिए हैं. उन्हें क्रीज पर उनकी आक्रामकता और बाउंड्री पार करने की क्षमता के लिए जाना जाता है. उनकी लंबी कद-काठी, तेज स्ट्राइकिंग और उपयोगी गेंदबाजी उन्हें एक प्रभावशाली टी20 खिलाड़ी बनाते हैं. ऑलराउंडर ओवेन राइट-आर्म मीडियम पेस गेंदबाजी भी करने में सक्षम हैं.  घरेलू और बीबीएल स्तर पर शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें SA20 में पार्ल रॉयल्स और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में पेशावर जाल्मी से अनुबंध मिला. हालांकि SA20 में उन्होंने तीन पारियों में सिर्फ 14 रन और PSL में छह पारियों में 101 रन ही बना पाए. यह उनके बीबीएल आंकड़ों के मुकाबले काफी कमजोर रहा है, जहां उनका औसत 33.18 और स्ट्राइक रेट 184.37 है.

पंजाब से कब तक जुड़ेंगे ओवेन

पहले कोर्बिन बॉश ने पीएसएल बीच में छोड़कर आईपीएल खेलने का फैसला किया था, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उनके खिलाफ कार्रवाई की थी. लेकिन मिशेल ओवेन का मामला अलग है, क्योंकि वह आईपीएल से जुड़ेंगे केवल तभी जब उनके PSL के सभी कमिटमेंट पूरे हो जाएंगे या तो 16 मई को (जब PSL लीग चरण समाप्त होगा) या 18 मई को (अगर पेशावर जाल्मी फाइनल में पहुंचती है).

PBKS उन्हें तभी मैदान पर उतार पाएगी जब वह प्लेऑफ में पहुंचेगी, जो 20 मई से शुरू हो रही है. जैसे-जैसे पंजाब किंग्स प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने की कोशिश कर रही है, ओवेन की एंट्री टीम के लिए जरूरी एक्स-फैक्टर साबित हो सकती है. पंजाब अपना अगला मैच रविवार, 4 मई को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ धर्मशाला में खेलेगा. 

इन्हें भी पढ़ें:-

IPL 2025 में स्पिनरों का जलवा ज्यादा, झटके ज्यादा विकेट, पीयूष चावला ने आंकड़ों में समझाया इसका कारण

बैटिंग नहीं गेंदबाजी से जलवा, वैभव सूर्यवंशी ने स्टंप्स के दो टुकड़े कर दिए, बल्लेबाज हुआ हैरान, देखें Video

खलील को गेंद थमाकर धोनी ने किया ब्लंडर! हेड कोच फ्लेमिंग ने हटाया पर्दा, कही यह बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel