IPL 2025 CSK vs SRH Mohammed Shami Record: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान आईपीएल में एक अनोखा कीर्तिमान अपने नाम किया. वह आईपीएल इतिहास में किसी पारी की पहली ही गेंद पर सबसे अधिक बार विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. सीएसके के खिलाफ मैच में, शमी की एक सटीक सीम पोजिशन वाली डिलीवरी ने बल्लेबाज शेख रशीद के बल्ले से बाहरी किनारा लिया, और स्लिप में अभिषेक शर्मा ने शानदार कैच पकड़ा. रशीद बिना खाता खोले गोल्डन डक पर आउट हो गए. शमी ने अपने तीन ओवर के स्पेल में 28 रन देकर एक विकेट लिया.
आईपीएल में शमी अब तक चार बार पारी की पहली ही गेंद पर बल्लेबाज को आउट कर चुके हैं, जो कि किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा है. 2014 में उन्होंने दुबई में जैक्स कैलिस को आउट किया था, 2022 में वानखेड़े स्टेडियम में केएल राहुल को चलता किया, फिर 2023 में अहमदाबाद में फिल सॉल्ट को आउट किया, और अब 2025 में उनका ताजा शिकार शेख रशीद बने हैं. इस सीजन में शमी ने अब तक आठ मैचों में छह विकेट लिए हैं, उनका औसत 48.16 और इकॉनमी रेट 10.70 रहा है, जबकि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 2/28 का रहा है.
CSK vs SRH मैच का हाल
मैच की बात करें तो एसआरएच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. सीएसके की पारी में डेवाल्ड ब्रेविस (25 गेंदों में 42 रन, एक चौका और चार छक्के) और अयुष म्हात्रे (19 गेंदों में 30 रन, छह चौके) की तेज पारियां देखने को मिलीं, लेकिन टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते हुए 19.5 ओवर में 154 रनों पर ऑलआउट हो गई. एसआरएच की ओर से हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 28 रन देकर चार विकेट झटके और सबसे सफल गेंदबाज रहे. जयदेव उनादकट ने भी 2.5 ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए.
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआरएच को पहला झटका अभिषेक शर्मा के रूप में लगा. वे 2 गेंदों पर बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. हालांकि इसके बाद ट्रेविस हेड और इशान किशन ने हैदराबाद की पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी की. हालांकि इसके बाद एसआरएच को लगातार अंतराल पर झटके लगते रहे, लेकिन किशन एक छोर पर टिके रहे. वे 34 गेंद पर 44 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए, तब टीम का स्कोर 90 रन था. इसके बाद 106 के स्कोर तक अनिकेत वर्मा भी चलते बने, लेकिन अंत में नितीश कुमार रेड्डी और कमिंदु मेंडिस ने विकेट पर रुककर 18.4 ओवर में 155 रन बनाकर जीत दिला दी.
जडेजा फंसे तो धोनी ने उठाया हथौड़ा, बैट को पीट-पीटकर कर दिया पतला, देखें Video
हर्षल पटेल ने काटा गदर, धोनी पर बनाया दबदबा और बुमराह का तोड़ा रिकॉर्ड, मैच के बाद इनका जताया आभार
SRH की जीत में पैट कमिंस ने इन्हें दिया क्रेडिट, लेकिन रह गई एक कसक, बोले- काश हम इसे…