जोफ्रा आर्चर की जमकर हुई कुटाई, पहले ही मैच में बन गए विलेन, देखें महंगे बॉलरों की लिस्ट

Most expensive IPL spells: रविवार को राजस्थान रॉयल्स के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने जमकर कुटाई कर दी. आर्चर ने 4 ओवर में 76 रन लुटाए और आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज बन गए.

By AmleshNandan Sinha | March 24, 2025 5:52 PM
an image

Most expensive IPL spells: रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की जमकर धुनाई की. वह इस इंडियन प्रीमियर लीग सीजन के सबसे महंगे गेंदबाज बन गए. उन्होंने एक भी विकेट नसीब नहीं हुआ. संजू सैमसन की जगह आरआर की कप्तानी कर रहे रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. सनराइजर्स के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने ठोस शुरुआत की और तीन ओवर में 45-0 का अविश्वसनीय स्कोर बनाया. अभिषेक अगले ओवर में महेश थीक्षाना की गेंद पर सीधे पॉइंट पर आउट हो गए. पांचवें ओवर में आर्चर पहली बार आक्रमण पर आए और सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने उनको निशाना बनाया.

जोफ्रा आर्चर के पहले ओवर में बने 23 रन

जोफ्रा आर्चर की पहली गेंद पर हेड पीछे हटे और गेंद को स्क्वायर लेग के पीछे से चौके के लिए घुमा दिया. दूसरी गेंद मिडिल स्टंप पर पिच हुई और हेड ने लेग-साइड पर जोरदार स्ट्राइक लगाई, उनका छक्का 105 मीटर लंबा था. धीमी गेंद पर डॉट होने के कारण कुछ राहत मिली, लेकिन हेड ने अगली गेंद को ऑफ साइड में चौका जड़ दिया. बाउंसर को वाइड करार दिए जाने के बाद, ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने लगातार दो और चौके लगाए, जिससे ओवर में 23 रन बने. पावरप्ले के अंत तक सनराइजर्स ने 94-1 रन बना लिए थे.

ईशान किशन ने भी जड़े एक ओवर में 3 छक्के

आर्चर का बुरा सपना यहीं खत्म नहीं हुआ क्योंकि पारी के 13वें ओवर में ईशान किशन ने आर्चर की गेंदों पर तीन छक्के जड़े और 22 रन देकर तीन ओवर के बाद उनका स्कोर 0-57 हो गया. आर्चर के आखिरी ओवर की शुरुआत बीमर से हुई जो चार बाई के लिए चली गई, इस ओवर में कुल 19 रन बने और उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली. 4 ओवर के बाद उनका स्कोर 0-76 हो गया, जो आईपीएल इतिहास का सबसे खराब स्पैल है.

खिलाड़ीआंकड़ेटीमविपक्षी टीममैदानवर्ष
जोफ्रा आर्चर0-76राजस्थान रॉयल्ससनराइजर्स हैदराबादहैदराबाद2025
मोहित शर्मा0-73गुजरात टाइटंसदिल्ली कैपिटल्सदिल्ली2024
बेसिल थम्पी0-70सनराइजर्स हैदराबादरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुबेंगलुरु2018
यश दयाल0-69गुजरात टाइटंसकोलकाता नाइट राइडर्सअहमदाबाद2023
रीस टॉपले1-68रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुसनराइजर्स हैदराबादबेंगलुरु2024
ल्यूक वुड1-68मुंबई इंडियंसदिल्ली कैपिटल्सदिल्ली2024
इशांत शर्मा0-66सनराइजर्स हैदराबादचेन्नई सुपर किंग्सहैदराबाद2013
मुजीब उर रहमान0-66किंग्स इलेवन पंजाबसनराइजर्स हैदराबादहैदराबाद2019
अर्शदीप सिंह1-66पंजाब किंग्समुंबई इंडियंसमोहाली2023
क्वेना मफाका0-66मुंबई इंडियंससनराइजर्स हैदराबादहैदराबाद2024

सनराइजर्स ने बनाए 286 रन

गेंदबाजों की कुटाई कर सनराइजर्स ने अपने पहले ही मुकाबले में सभी चौंका दिया और 286 रन का स्कोर पोस्ट किया, जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है. हालांकि राजस्थान के बल्लेबाजों ने भी हथियार नहीं डाला और इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 242 के स्कोर तक पहुंच गए, लेकिन वे लक्ष्य हासिल नहीं कर पाए और 44 रनों से हार गए. सनराइजर्स के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा 200 प्लस स्कोर है.

ये भी पढ़ें…

जिसकी गेंद पर धोनी ने दिखाई बिजली सी तेजी, उसने कहा- दुनिया से बाहर, उनके जैसा…

विकेट के पीछे थे धोनी, डेब्यू करने आए ‘झारखंड के गेल’, CSK vs MI मैच में रॉबिन मिंज का स्पेशल मोमेंट

जोफ्रा आर्चर और ‘ब्लैक टैक्सी’; हरभजन सिंह ने ये क्या कर डाला, बोला कुछ ऐसा मच गया भारी बवाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version