अब तक धोनी ने आरसीबी के खिलाफ 35 पारियों में 50 छक्के लगाए हैं, जो कि एक अभूतपूर्व उपलब्धि है. धोनी के अलावा एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर है. आईपीएल में एक टीम के खिलाफ 50 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में क्रिस गेल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 61 छक्के लगाए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर भी क्रिस गेल ही हैं. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 54 छक्के लगाए. इसके अलावा, रोहित शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 50 और अब महेंद्र सिंह धोनी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 50 छक्के लगाए हैं.
आईपीएल में किसी टीम के खिलाफ 50 से अधिक छक्के
61 – क्रिस गेल बनाम पीबीकेएस
54 – क्रिस गेल बनाम केकेआर
50 – रोहित शर्मा बनाम डीसी
50 – एमएस धोनी बनाम आरसीबी*
RCB के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज
वहीं आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के मारने की बात करें तो, धोनी के 35 पारियों में 50 छक्के के बाद डेविड वार्नर का नंबर आता है. उन्होंने 23 पारी में 44, केएल राहुल ने 17 पारी में 43, आंद्रे रसेल ने 17 पारी में 38 और रोहित शर्मा ने 33 पारी में 38 छक्के लगाए हैं.
CSK vs RCB मैच का हाल
वहीं इस मैच की बात करें तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन स्कोर बोर्ड पर जमाए, जिसके जवाब में सीएसके 211 रन ही बना सका. अंतिम ओवर में 15 रन की जरूरत थी, लेकिन यश दयाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए धोनी का विकेट लेते हुए 13 रन दिए और आरसीबी को 2 रन से मुकाबले में विजेता बना दिया. इस सीजन में सीएसके की यह नौंवी हार थी, जबकि आरसीबी 11 मैचों में 8 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है.
इन्हें भी पढ़ें:-
‘IPL 2025 की सबसे खराब अंपायरिंग’ CSK के साथ हो गया खेला, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
‘हमारा लक्ष्य क्वालीफिकेशन नहीं…’, रजत पाटीदार का प्लान कुछ और है, CSK के खिलाफ जीत के बाद किया खुलासा
‘यही वजह है कि…’, यश दयाल की ‘हीरोगिरी’ पर फिदा हुए दिनेश कार्तिक, तारीफ में गढ़े कसीदे