MSD और CSK स्वर्ग में लिखी गई एक प्रेम कहानी है
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स 2019 के बाद से पहली बार अपने होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में आईपीएल मैच खेलने उतरी थी और टीम ने शानदार जीत के साथ आईपीएल 2023 में वापसी की. वहीं, चेपॉक में चेन्नई की जीत के बाद आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘1426 दिन बाद चेपॉक पर खेलने उतरे. 20वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरे. तीन गेंदों में दो छक्के मारे. वह भी IPL के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक के खिलाफ. सीएसके ठीक 12 रनों से मैच जीती. आप ये स्क्रिप्ट नहीं लिखते… MSD और CSK स्वर्ग में लिखी गई एक प्रेम कहानी है.’
बता दें कि इस मैच में चेन्नई को पहले ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कॉनवे ने तूफानी शुरुआत दिलाई. गायकवाड़ ने 31 गेंदों में 57 रन बनाए. जबकि एमएस धोनी ने 2 गेंदों में दो छक्के जड़े. वहीं, गेंदबाजी में मोइन अली ने 4 विकेट चटकाए. इस तरह मैच 12 रनों से सीएसके ने जीता, जो सीजन की पहली जीत भी थी.
Also Read: IPL Points Table 2023: पंजाब किंग्स की लगातार दूसरी जीत के बाद जानिए क्या है प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल
चेन्नई का अगला मुकाबला मुंबई से
गौरतलब है कि सीएसके को आईपीएल 2023 सीजन के ओपनिंग मैच में के गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद टीम ने लखनऊ के खिलाफ चेपॉक में जीत दर्ज की. वहीं, अब एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम शनिवार (8 अप्रैल) को अपने अगले मैच में वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी.