‘MS Dhoni एक जादूगर है जो किसी और के कचरे…’ धोनी की कप्तानी पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान

MS Dhoni: एमएस धोनी की कप्तानी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर मैथ्यू हैडन ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स की कामयाबी में उसका इतना योगदान है कि बतौर खिलाड़ी फ्रेंचाइजी के साथ उसके भविष्य की बातें लगभग अप्रासंगिक है. धोनी ने अपनी कप्तानी में 10वीं बार CSK को आईपीएल के फाइनल में पहुंचाया है.

By Sanjeet Kumar | May 26, 2023 3:57 PM
feature

MS Dhoni IPL 2023: महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स टीम आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है. धोनी की कप्तानी में सीएसके रिकॉर्ड 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है और अपने पांचवें खिताब से एक कदम दूर है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) सीएसके कप्तान एमएस धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है. धोनी की कप्तानी के फैन बन चुके ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने माही को जादूगर बताया और कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स की कामयाबी में उसका इतना योगदान है कि बतौर खिलाड़ी फ्रेंचाइजी के साथ उसके भविष्य की बातें लगभग अप्रासंगिक है.

मैथ्यू हेडन ने धोनी को बताया जादूगर

मैथ्यू हेडन का मानना है कि ‘एमएस धोनी एक जादूगर है जो किसी और के कचरे को सोने में बदल देता है.’ मैथ्यू ने कहा, ‘वह काफी कुशल और सकारात्मक कप्तान है. उसने बहुत रोचक बात कही है जो उसकी विनम्रता दर्शाती है. तमिलनाडु क्रिकेट संघ और उसकी टीम के बीच तालमेल कितना मजबूत है और टीम को मजबूत बनाने की प्रक्रिया की कड़ी भी है. हर लक्ष्य को पाने के लिये एक प्रक्रिया होती है और उसने पहले भारतीय टीम के साथ और अब सीएसके के साथ यह करके दिखाया. टूर्नामेंट की शुरूआत में टीम की गेंदबाजी कमजोर थी लेकिन धोनी ने उसी से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा लिया. बल्लेबाजी में भी अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे का जिस तरह से इस्तेमाल किया गया, उसकी हर जगह तारीफ हो रही है.’

आईपीएल के अगले सीजन में नहीं खेलेंगे धोनी!

आईपीएल 2023 में धोनी घुटने की चोट के साथ खेले हैं. उन्होंने बतौर खिलाड़ी अपने भविष्य पर फैसला लेने के लिये खुद को आठ नौ महीने का समय दिया है. हालांकि, मैथ्यू हेडन का मानना है धोनी अगले आईपीएल में नहीं खेलेंगे. यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलॉमी सिडनी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘मुझे लगता है कि वह नहीं खेलेगा लेकिन वह एमएस धोनी है.’ हेडन ने यह भी कहा कि दुनिया भर में टी20 क्रिकेट के बढ़ते चलन से खिलाड़ियों के लिये तीनों प्रारूपों में खेलना कठिन हो गया है. उन्होंने कहा, ‘तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ियों का समय खत्म होने वाला है. टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर काफी उत्साह है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप उसका उदाहरण है. इसके अलावा देखें तो काफी टी20 क्रिकेट हो रहा है.’

Also Read: IPL 2023 Final: आईपीएल फाइनल का दिखा अलग क्रेज, टिकट के लिए हुई जमकर मारामारी, VIDEO VIRAL

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version