एमएस धोनी ने चेन्नई की हार के पीछे पावरप्ले में टीम की कमजोरी पर बात की. दिल्ली में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स से मिली हार के पीछे पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए कहा, अगर आप देखें कि हमने बोर्ड पर कितने रन लगाए, तो वो काफी अच्छे थे, लेकिन आपको विकेट कॉलम को भी देखना होता है, क्योंकि इससे लोअर-मिडल ऑर्डर पर दबाव बनता है कि शायद आप 20 ओवर नहीं खेल पाएंगे.”
धोनी ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि ब्रेविस की पारी बहुत ही शानदार थी, वह मौके ले रहा था और रन रेट भी अच्छा था. यह वही फेज है जिसे हमें थोड़ा और बेहतर बनाना है. मुझे लगा रन रेट अच्छा था, लेकिन हमने 1-2 अतिरिक्त विकेट गंवा दिए, वहीं हम पीछे रह गए.” 22 वर्षीय ब्रेविस ने सिर्फ 25 गेंदों में 42 रन बनाए, जिसकी स्ट्राइक रेट 168 रही. इस पारी में उन्होंने तीन छक्के और दो चौके लगाए. आईपीएल 2025 के इस 18वें सीजन में ब्रेविस अब तक पांच मैचों में कुल 168 रन बना चुके हैं.
धोनी ने युवा अनकैप्ड भारतीय गेंदबाज अंशुल कंबोज की भी तारीफ की, जिन्होंने अपने तीन ओवर के स्पेल में सिर्फ 21 रन देकर एक विकेट लिया. धोनी ने कहा, “कंबोज को स्विंग नहीं मिलती, लेकिन उसे सीम मूवमेंट मिलती है. उसकी गेंद बल्लेबाज को उम्मीद से ज्यादा तेज लगती है. वह यॉर्कर भी अच्छे फेंक सकता है. पावरप्ले हमारे लिए चिंता का विषय रहा है, हम शुरुआती छह ओवर में ज्यादा रन नहीं देना चाहते. उसने पावरप्ले में तीन ओवर डाले हैं, जो काफी चुनौतीपूर्ण होता है जब गेंद ज्यादा मूव नहीं कर रही हो और बल्लेबाज सेट हों.”
धोनी ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि आपको निरंतरता की तलाश करनी चाहिए, जो तब मुश्किल होती है जब आप 200 के स्ट्राइक रेट की कोशिश कर रहे हों. बल्लेबाजों को खुद पर भरोसा रखना होगा. सबसे जरूरी बात यह है कि हर युवा बल्लेबाज को अपने पहले सीजन की तरह बने रहना चाहिए. आपको ज्यादा निरंतरता हासिल करनी होगी, यही आगे चलकर एक बल्लेबाज के तौर पर आपके विकास में मदद करेगा.”
CSK vs RR मैच का हाल
मैच की बात करें तो यशस्वी जायसवाल की तेज शुरुआत, कप्तान संजू सैमसन और वैभव सूर्यवंशी की तूफानी साझेदारी की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 17 गेंद शेष रहते छह विकेट से मात दी. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए, जिसके जवाब में यशस्वी ने 36 रन बनाए जबकि सैमसन और सूर्यवंशी (57 रन) ने मिलकर 98 रनों की साझेदारी की और राजस्थान को उनके आखिरी लीग मैच में शानदार जीत दिलाई.
प्लेऑफ की जंग में बारिश बनेगी विलेन! DC vs MI मैच में मौसम ने ली करवट, तो कैसा बनेगा समीकरण
बल्ले ही नहीं संस्कारों ने भी जीता दिल, वैभव सूर्यवंशी ने छुए धोनी के पैर, वायरल हुआ Video
कप्तान के लिए पूर्व चयनकर्ताओं की पहली पसंद जसप्रीत बुमराह, इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी टीम