धोनी के रिटायरमेंट के सवाल पर भड़के गावस्कर, कहा- हर बार यही क्यों…

MS Dhoni Retirement: शनिवार को इंडियन प्रीमियर ली 2025 की शुरुआत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के संन्यास की अटकलें लगाई जाने लगी है. इस बार से पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर काफी नाराज हैं.

By AmleshNandan Sinha | March 23, 2025 4:14 PM
an image

MS Dhoni Retirement: इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले दो सीजन से महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास की अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि, धोनी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अभी संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर भी आईपीएल में एमएस धोनी के भविष्य के बारे में पूछे जाने वाले सवाल से चिढ़ गए हैं. विकेटकीपर-बल्लेबाज रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल 2025 के पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलने के लिए तैयार हैं.

धोनी पर दबाव डालने से नाराज हैं गावस्कर

शनिवार को आईपीएल की शुरुआत के साथ ही धोनी के भविष्य को लेकर अटकलें फिर से शुरू हो गई हैं. हालांकि, गावस्कर इससे खुश नहीं हैं क्योंकि उन्होंने सवाल उठाया कि क्रिकेट जगत लगातार उनके संभावित संन्यास पर चर्चा करके भारत के दिग्गज पर अतिरिक्त दबाव क्यों डाल रहा है. गावस्कर ने कहा, ‘हमें यह सवाल क्यों पूछना चाहिए? उन पर दबाव क्यों डाला जाए? हर बार जब लोग एमएस धोनी से सवाल करते हैं, तो वह उन्हें गलत साबित करते हैं.’

धोनी जहां चाहें लगा सकते हैं छक्के

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने याद दिलाया कि धोनी अभी भी अपनी इच्छानुसार छक्के लगा सकते हैं और लोगों को उनकी क्षमता पर संदेह करना बंद कर देना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘उनकी क्षमता पर संदेह मत कीजिए. इस उम्र में भी वह अभ्यास के दौरान न केवल बाउंड्री के पार बल्कि स्टैंड में भी छक्के मार रहे हैं. धोनी के लिए उम्र सिर्फ एक संख्या है.’ दूसरी ओर, धोनी ने भी स्पष्ट कर दिया है कि वह इस समय संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं.

धोनी ने भी संन्यास पर तोड़ी चुप्पी

मुंबई के खिलाफ मुकाबले से पहले जियो हॉटस्टार से बात करते हुए धोनी ने कहा कि वह जब तक चाहें चेन्नई के लिए खेल सकते हैं और उन्होंने कहा कि अगर वह चोटिल भी हो जाते हैं और व्हीलचेयर पर आ जाते हैं तो भी सीएसके उन्हें एक और सीजन खेलने के लिए मना लेगा. उन्होंने कहा, ‘मैं जब तक चाहूं सीएसके के लिए खेल सकता हूं. यह मेरी फ्रेंचाइजी है. यहां तक ​​कि अगर मैं व्हीलचेयर पर भी हूं, तो वे मुझे घसीट कर ले जाएंगे.’

यह भी पढ़ें- LSG में आया नया मेहमान, मैच से पहले फ्रेंचाइजी ने रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, मेगा ऑक्शन में थे अनसोल्ड

यह भी पढ़ें- मुंबई-चेन्नई के बीच होगा महा मुकाबला, इस टीम का पलड़ा है भारी, देखें संभावित प्लेइंग-11

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version