कयासों पर शब्दों की मुहर! धोनी के रिटायरमेंट पर पत्नी साक्षी का Video वायरल

MS Dhoni Retirement: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का खराब प्रदर्शन जारी है. घरेलू मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स से 25 रन की हार के साथ सीएसके को इस सीजन में चार में तीसरी हार झेलनी पड़ी. इस मैच में एमएस धोनी के संन्यास की चर्चा भी जोरों पर रही, खासकर तब जब उनके माता-पिता पहली बार स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे. सोशल मीडिया पर साक्षी धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ‘लास्ट मैच’ कहते हुए नजर आ रही हैं.

By Anant Narayan Shukla | April 6, 2025 11:07 AM
an image

MS Dhoni Retirement: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का आईपीएल 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. पांच बार की चैंपियन टीम को एक बार फिर अपने घरेलू मैदान पर हार का सामना करना पड़ा. पहले आरसीबी ने उसे 2008 के बाद हराया, अब 2010 के बाद पहली बार दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में सीएसके को 25 रन से हार झेलनी पड़ी. यह इस सीजन में उनकी चार में तीसरी हार है. हालांकि इस मैच में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा एमएस धोनी का संन्यास, खासकर तब जब उनके माता-पिता को पहली बार आईपीएल मैच देखते हुए स्टेडियम में देखा गया. हालांकि ऐसा हुआ नहीं, लेकिन मैच के दौरान साक्षी धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि उन्होंने रिटायरमेंट से संबंधित बात की है. 

एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी और बेटी जीवा भी इस मैच को देखने के लिए मैदान पर थीं. कैमरा बार बार उनकी ओर भी जा रहा था. इसी तरह के एक वाकये के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साक्षी धोनी अपनी बेटी जीवा से बात करती दिख रही हैं. वीडियो में साक्षी जीवा से कहती सुनाई देती हैं – “लास्ट मैच.” जिससे यह अटकलें लगने लगी हैं कि क्या यह सचमुच धोनी का आखिरी मैच है. Sakshi Dhoni Video on MS Dhoni Retirement.

एक यूजर ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा,  “क्या साक्षी धोनी ने जीवा से कहा कि यह उनका आखिरी मैच है?” हालांकि यह केवल लिप सिंकिंग जैसा ही लग रहा है, यह अंदाजा ही लगाया जा रहा है कि साक्षी ने ऐसा कहा है. हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते कि सही मायने में वे क्या कह रही हैं. आप एकबार फिर से देख सकते हैं. Sakshi Dhoni on MS Dhoni Retirement.

वहीं एक बार फिर इस मैच में धोनी का बल्ला भी कुछ खास नहीं चला. उन्होंने 26 गेंदों में सिर्फ 30 रन बनाए, जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल था. वह अपनी पारी में लय हासिल करने के लिए जूझते नजर आए. सातवें नंबर पर उतरे माही जीत नहीं दिला सके. उनकी शारीरिक समस्या अब खुलकर दिखने लगी है. पहले मैच में वे सातवें नंबर पर आए, फिर अगले मैच में 9वें नंबर पर और उसके बाद फिर सातवें नंबर पर उन्होंने बल्लेबाजी की. लेकिन कभी नंबर वन फिनिशर रहे धोनी का बल्ला अब खामोश है. 

उनकी फिटनेस पर अपडेट देते हुए चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा था कि उनके घुटने में समस्या है, ऐसे में वे लगातार 10 ओवर नहीं खेल सकते. फिलहाल तो धोनी के रिटायरमेंट की कोई सूचना नहीं है. जब दिल्ली के खिलाफ इस मैच के बाद फ्लेमिंग से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “नहीं, उनके सफर को खत्म करना मेरा काम नहीं है. मुझे कुछ भी पता नहीं है. मैं तो बस उनके साथ काम करने का लुत्फ उठा रहा हूं. वह अभी भी मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं. अब तो मैं उनसे पूछता भी नहीं, आप लोग ही मुझसे ये सवाल पूछते रहते हैं.” 

वहीं मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 183/6 का मजबूत स्कोर खड़ा किया, जिसमें राहुल ने 51 गेंदों में 77 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए और अपनी क्लासिक बल्लेबाजी के साथ DC को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया. जवाब में CSK की टीम 20 ओवर में सिर्फ 158/5 रन ही बना सकी. घरेलू मैदान पर भारी संख्या में पहुंचे दर्शकों को इस हार से निराशा हाथ लगी.

मैच की आखिरी गेंद और रियान पराग ने कर दिया खेल, जीत कर भी जश्न मनाने में क्यों हुई देरी?

श्रीलंकाई विश्व विजेता क्रिकेट टीम से मिले पीएम मोदी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए याद किए पुराने दिन

IPL 2025 में संजू सैमसन ने रच दिया इतिहास, महान शेन वार्न का रिकॉर्ड तोड़कर मचाई खलबली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version