आईपीएल (IPL) 2024 की शुरुआत का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. पिछली बार की तरह चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) मैदान पर जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद धोनी अब केवल आईपीएल में ही खेलते नजर आते हैं. पिछली बार उन्होंने अपनी टीम के लिए पांचवीं ट्रॉफी जीती. पिछले सीजन में ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि धोनी अगले सीजन में नजर नहीं आएंगे और वह संन्यास लेने वाले हैं. हालांकि जीत के बाद धोनी ने इन अफवाहों को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि वह अगले सीजन के लिए भी तैयार हैं. अब धोनी का एक सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. एमएस धोनी ने इसमें लिखा है कि नये सीजन में नये रोल के लिए अब इंतजार नहीं कर सकता, नजर रखें. इस पोस्ट के बाद कयास लगाए जाने लगे हैं कि धोनी अब एक खिलाड़ी के रूप में आईपीएल में खेलते नहीं दिखेंगे. लेकिन धोनी ने इस बात का जिक्र नहीं किया है कि वह किस सीजन की बात कर रहे हैंं. धोनी को हाल ही में नेट्स पर बल्लेबाजी करते भी देखा गया है. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से भी धोनी को लेकर अबतक कोई अपडेट नहीं दिया गया है.
Big News: बिकने वाली है कोहली की RCB फ्रेंचाइजी, मालिक ने रखी है इतनी कीमत
RCB पहले ही जीत जाती ट्रॉफी तो नहीं होती मौतें…, कुछ और कहता है गावस्कर का विश्लेषण
RCB पर लग सकता है बैन, बेंगलुरु भगदड़ के बाद बड़े एक्शन की तैयारी में BCCI
‘फाइनल तक पिता ने मुझसे बात नहीं की’, श्रेयस की डांट के बाद शशांक सिंह के साथ जो हुआ