MS Dhoni Viral Video: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में अब तक का सबसे मजेदार और भावुक पल तब देखने को मिला जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की मुलाकात कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटॉर ड्वेन ब्रावो से हुई. जैसे ही ब्रावो चेन्नई पहुंचे और प्रैक्टिस एरिया में दिखे, धोनी ने हंसते हुए उन्हें “गद्दार” कह डाला लेकिन ये सब मज़ाक और प्यार के अंदाज़ में था.
जब यार बना ‘विरोधी’, धोनी बोले – गद्दार!
दरअसल, KKR की टीम अपना अगला मुकाबला खेलने चेन्नई पहुंच चुकी है और इस बार ड्वेन ब्रावो CSK के नहीं, KKR के साथ हैं. CSK के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में दिखता है कि ब्रावो जैसे ही नेट्स एरिया में पहुंचते हैं पहले रवींद्र जडेजा से गले मिलते हैं और फिर धोनी से हाथ मिलाते हैं. तभी धोनी उन्हें मस्ती-मजाक में ‘गद्दार’ कह देते हैं, जिस पर ब्रावो और आसपास के सभी खिलाड़ी ठहाके लगाते हैं.
धोनी के कहने पर ही बने KKR के मेंटॉर
ड्वेन ब्रावो और महेंद्र सिंह धोनी की दोस्ती क्रिकेट जगत में मशहूर है. जब KKR ने ब्रावो को मेंटॉर बनने का ऑफर दिया, तो उन्होंने सबसे पहले धोनी से सलाह ली थी. धोनी ने ब्रावो को इसके लिए ग्रीन सिग्नल दिया और तभी ब्रावो ने यह जिम्मेदारी स्वीकार की.