प्लेऑफ से पहले मुंबई इंडियंस ने टीम में किया बदलाव, एकसाथ शामिल किए तीन खिलाड़ी

MI Players Replacement ahead of IPL 2025 Playoffs: आईपीएल 2025 प्लेऑफ के लिए गुजरात, आरसीबी और पंजाब ने क्वालिफाई कर लिया है, जबकि चौथे स्थान की जंग मुंबई और दिल्ली के बीच है. आईपीएल के 10 दिन के स्थगन के बाद सभी टीमों में बदलाव हो गए हैं. अब मुंबई इंडियंस ने भी अपनी टीम में तीन बड़े बदलाव किए हैं.

By Anant Narayan Shukla | May 20, 2025 12:50 PM
an image

MI Players Replacement ahead of IPL 2025 Playoffs: आईपीएल प्लेऑफ में टॉप की तीन टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं. गुजरात इनमें सबसे ऊपर है, जबकि आरसीबी और पंजाब दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं. अब चौथे स्थान के लिए मुंबई और दिल्ली के बीच जंग है, क्योंकि लखनऊ से एसआरएच से मिली हार के बाद अब प्लेऑफ सीन से गायब हो चुकी है. 10 दिनों के आईपीएल स्थगन ने सभी फ्रेंचाइजी को अपनी टीमों में बदलाव करने के लिए मजबूर कर दिया है. अब तक सभी टीमों ने अपनी टीम को अपडेट किया था, केवल मुंबई इंडियंस को छोड़कर, लेकिन मुंबई इंडियंस (MI) ने आईपीएल 2025 के लिए भी अपनी टीम में एकसाथ तीन बदलाव किए हैं.  

एमआई ने विल जैक्स, रयान रिकेल्टन और कॉर्बिन बॉश के स्थान पर अस्थायी रूप से जॉनी बेयरस्टो, रिचर्ड ग्लीसन और चरित असलंका को टीम में शामिल किया है. ये तीनों खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के आखिरी लीग मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ 26 मई, जयपुर में खेलेंगे. जिसके बाद ये तीनों ही अपनी राष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगे. मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ में जगह अब तक पक्की नहीं हुई है, और ये रिप्लेसमेंट खिलाड़ी केवल तभी उपलब्ध रहेंगे जब टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेगी.

कितने रुपये में मुंबई ने किया शामिल

इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. अब उन्हें 5.25 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया गया है. वह इंग्लैंड के ऑलराउंडर विल जैक्स की जगह लेंगे, जिन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में चुना गया है, जो 29 मई से शुरू होगी.

वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को 1 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर शामिल किया गया है. वह रयान रिकेल्टन की जगह लेंगे, जो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की ड्यूटी के लिए रवाना होंगे. जबकि. श्रीलंका के बल्लेबाज चरित असलंका को 75 लाख रुपये के बेस प्राइस पर टीम में लिया गया है. वह कॉर्बिन बॉश की जगह लेंगे, जो साउथ अफ्रीका की डब्ल्यूटीसी फाइनल टीम का हिस्सा हैं. WTC का फाइनल 11 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा, इसके लिए ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही जोर लगा रही हैं. 

प्लेऑफ की रेस में दिल्ली से टक्कर

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की रेस में हैं. इन दोनों टीमों के बीच कल, बुधवार, 21 मई को मुकाबला होना है. दोनों टीमों में अगर दिल्ली जीतती है, तो उसकी प्लेऑफ की उम्मीद बनी रहेगी, लेकिन अगर मुंबई जीतती है, तो वह सीधे अंतिम चार में जगह बना लेगी. 

JSCA चुनाव: सौरभ तिवारी और शाहबाज नदीम को मिली जीत, संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी

दिग्वेश राठी को बहस पड़ी भारी, जुर्माने के अलावा BCCI ने सुना दी कड़ी सजा, अभिषेक शर्मा को मिला ये दंड

गावस्कर, तेंदुलकर और कोहली, रवि शास्त्री ने बताया दशक का सबसे प्रभावशाली ‘चैंपियन’ खिलाड़ी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version