दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन)
डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, झाय रिचर्डसन, एनरिक नॉर्टजे, ईशांत शर्मा और खलील अहमद.
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन)
रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्जी और जसप्रित बुमराह.
मुंबई इंडियंस के इंपेक्ट प्लेयर- आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, नमन धीर, नेहल वढेरा और शम्स मुलानी.
दिल्ली कैपिटल्स के इंपेक्ट प्लेयर- कुमार कुशाग्र, यश ढुल, फ्रेजर-मैकगर्क, सुमित कुमार और प्रवीण दुबे.
IPL 2024, MI vs DC: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों टीमें आईपीएल में अबतक 33 बार आमने-सामने हो चुकी हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस 18 मैचों में दिल्ली को हराया है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने 15 मैचों में मुंबई के खिलाफ मैच जीते हैं. पिछले 9 मुकाबलों में मुंबई के खिलाफ दिल्ली का पलड़ा भारी रहा है. दिल्ली ने 2020 के बाद 6 मुकाबले जीते हैं, जबकि मुंबई को केवल तीन मैचों में जीत हासिल हुई है. पिछले साल मुंबई इंडियंस ने दिल्ली के खिलाफ एकमात्र मैच जीता था.
🚨 Toss Update 🚨@DelhiCapitals win the toss & elect to field against @mipaltan
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2024
Follow the Match ▶ https://t.co/Ou3aGjoDih #TATAIPL | #MIvDC pic.twitter.com/2PeWdOVdeR
टॉस गंवाने के बाद क्या बोले हार्दिक पांड्या
टॉस गंवाने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, टॉस अगर हम जीतते तो पहले गेंदबाजी ही चुनते. उन्होंने आगे कहा, पहले बल्लेबाजी करने में भी कोई दिक्कत नहीं है. पांड्या ने विकेट को सूखा बताया. साथ ही कहा कि इसमें बल्लेबाजी करना आसान होगा.
Big News: बिकने वाली है कोहली की RCB फ्रेंचाइजी, मालिक ने रखी है इतनी कीमत
RCB पहले ही जीत जाती ट्रॉफी तो नहीं होती मौतें…, कुछ और कहता है गावस्कर का विश्लेषण
RCB पर लग सकता है बैन, बेंगलुरु भगदड़ के बाद बड़े एक्शन की तैयारी में BCCI
‘फाइनल तक पिता ने मुझसे बात नहीं की’, श्रेयस की डांट के बाद शशांक सिंह के साथ जो हुआ