Mustafizur Rahman: सोशल मीडिया पर तेजी से #BoycottDelhiCapitals ट्रेंड कर रहा है. दिल्ली कैपिटल्स के फैंस फ्रेंचाइजी के एक फैसले से काफी नाराज है. दिल्ली कैपिटल्स ने जैक फ्रेंजर मैकगर्क की जगह बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को साइन किया है. डीसी के फैंस बस इसी फैसले से नाराज हैं. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के बचे हुए मैचों के लिए दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) द्वारा बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को अनुबंधित करना और भी संदिग्ध हो गया है, क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी ने कहा कि मुस्तफिजुर को बांग्लादेश के साथ यूएई जाना है.
मेगा नीलामी में कोई बांग्लादेशी खिलाड़ी नहीं बिका
2025 के लिए मेगा नीलामी में आईपीएल की 10 टीमों में से किसी ने एक भी बांग्लादेशी क्रिकेटर को साइन नहीं किया था. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच भारत और बांग्लादेश के संबंध भी खराब हुए हैं. शेख हसीना को कुर्सी से उतारने के बाद बांग्लादेश की गद्दी पर मोहम्मद युनूस का कब्जा है और वह कई बार भारत विरोधी बयान दे चुका है. इसके बाद से भारतीय क्रिकेट फैंस बांग्लादेशी खिलाड़ियों को आईपीएल में नहीं देखना चाहते हैं. अब जब दिल्ली ने मुस्तफिजुर को साइन किया है तो फैंस गुस्से में हैं.
बांग्लादेश बोर्ड को नहीं पता मुस्तफिजुर बिक गया
बुधवार को डीसी ने ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क के प्रतिस्थापन के रूप में मुस्तफिजुर को शामिल करने की घोषणा की, जो अब आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. बांग्लादेश इस महीने के अंत में यूएई के खिलाफ दो मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए संयुक्त अरब अमीरात का दौरा करने वाला है. ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार निजामुद्दीन चौधरी ने कहा, ‘मुस्तफिजुर को तय कार्यक्रम के अनुसार टीम के साथ यूएई जाना है. हमें आईपीएल अधिकारियों से कोई संदेश नहीं मिला है. मुझे मुस्तफिजुर से भी ऐसा कोई आधिकारिक संदेश नहीं मिला है.’
पहली भी आईपीएल में खेल चुके हैं मुस्तफिजुर
संयुक्त अरब अमीरात में 17 और 19 मई को दो टी-20 मैचों के बाद, बांग्लादेश को 25, 27 और 30 मई को साथ ही 1 और 3 जून को भी पाकिस्तान में पांच मैच खेलने हैं. आईपीएल की इन दो श्रृंखलाओं के साथ टक्कर होगी, डीसी को अपने अंतिम तीन लीग मैच 18, 21 और 24 मई को खेलने हैं और अगर वे इसमें सफल होते हैं तो उसके बाद प्लेऑफ में जगह बना सकते हैं. मुस्तफिजुर ने 2016 में आईपीएल में पदार्पण किया था और इससे पहले 2022 और 2023 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व किया था. 2022 में उन्होंने 7.62 की इकॉनमी से आठ मैचों में आठ विकेट चटकाए थे और उसके अगले सीजन में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए दो मैच खेले थे.
मुस्तफिजुर के नाम 351 टी20 विकेट
अपने पूरे आईपीएल करियर में 29 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 38 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7.84 की इकॉनमी रेट से 38 विकेट लिए हैं. उन्होंने लीग में अलग-अलग फ्रैंचाइजी के लिए खेला है और पारी के सभी चरणों में प्रभावी गेंदबाजी करने के लिए अपनी ख्याति बनाई है. बांग्लादेश के लिए 106 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 132 विकेट लेकर मुस्तफिजुर ने खुद को सफेद गेंद क्रिकेट में अग्रणी बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों में से एक के रूप में स्थापित किया है. घरेलू सर्किट और वैश्विक स्तर पर सभी टी20 प्रतियोगिताओं में उन्होंने 281 मैचों में 351 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें…
एशिया कप में पाकिस्तान की जगह शामिल होगी नई टीम! हॉकी इंडिया ने दी बड़ी अपडेट
Vaibhav Suryavanshi Result: IPL के सुपरस्टार बिहार के वैभव बोर्ड रिजल्ट में फेल? जानें Viral Post का सच