Sunil Gavaskar Prediction for IPL 2025 Champions: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है. अब तक 10 में से 7 मैच जीत कर RCB पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. उन्होंने सभी टीमों के होमग्राउंड में जाकर उन्हें शिकस्त दी है. केकेआर के साथ शुरुआती मैच में जीत का सिलसिला आखिरी मैच में दिल्ली के खिलाफ भी जारी रहा. इस शानदार परफॉर्मेंस के दम पर वे इस बार चैंपियन बनने के प्रबल दावेदार बनकर उभरे हैं. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का भी यही मानना है. गावस्कर ने RCB का समर्थन करते हुए कहा कि उनकी ऑलराउन्ड ताकत और लगातार अच्छे प्रदर्शन पर इसका सारा श्रेय जाता है.
यह सीजन RCB ने एक सामूहिक ताकत के रूप में खेला हैं. इस बार वे कुछ स्टार प्लेयर्स के दम पर नहीं बल्कि पूरी टीम को मिलाकर खेल रहे है. टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, देवदत्त पडिक्कल और जोश हेजलवुड जैसे खिलाड़ी भी मैच में महत्वपूर्ण योगदान देते दिखाई दे रहे हैं. गावस्कर ने इसी ताकत की बात करते हुए कहा, “रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, ने इस सीजन में शानदार बल्लेबाजी और फील्डिंग की है. मुंबई इंडियंस उनके करीब है लेकिन उन्होंने हाल ही में अपने खेल में तेजी पकड़ी है. सवाल यह है कि क्या वह इसे बरकरार रख सकते हैं, क्योंकि उन्हें शीर्ष टीमों के खिलाफ अभी तीन कठिन मैच और खेलने हैं. वह इस लए को कैसे बनाए रखते हैं, यह महत्वपूर्ण होगा. लेकिन हाँ आरसीबी निश्चित रूप से ही खिताब की चहेती है.”
गावस्कर ने मुंबई इंडियंस की बात करते हुए कहा कि उनकी बढ़त अभी हुई है. सीजन की शुरुआत में मुंबई पॉइंटस टेबल में काफी नीचे थी. लेकिन उसके बाद उन्होंने स्पीड पकड़ी और अभी पॉइंट्स टेबल में वे टॉप पर हैं. हालांकि गावस्कर का मानना है कि इस मामले में आरसीबी मुंबई से कहीं आगे है. गावस्कर की यह टिप्पणी इस सत्र के एक बहुत ही महत्वपूर्ण मोड़ पर आई हैं जहां सभी टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने के संघर्ष में जुटी हुई हैं.
RCB का अगला मैच सीएसके के साथ है. सीजन की शुरुआत में बेंगलुरू ने चेन्नई को बड़ी ही आसानी से हरा दिया था. 2024 में भी जब दोनों टीमें चिन्नास्वामी में भिड़ी थी तब RCB ने CSK को प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया था. इस सत्र में सीएसके प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि अब उनका पूरा ध्यान पुनर्निर्माण की ओर होगा जिसमे वे युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे.
आरसीबी के लिए इस सीजन प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अगले एक मैच में जीत जरूरी होगी. हालांकि इसमें एक समस्या है, उन्होंने अपने जो तीनों मैच गंवाए हैं, वे उनके अपने होम ग्राउंड पर ही आई हैं. यह आरसीबी के लिए एक बड़ी समस्या है, क्योंकि लीग स्टेज के बाकी के चार मैच उसे अपने होम ग्राउंड पर ही खेलने हैं. ऐसे में उन्हें इससे पार पाने की कोशिश करनी पड़ेगी. बंगलुरु ने अब तक तीन बार 2009, 2011 और 2016 में फाइनल तक का सफर तय किया है, इस बार वह फिर से फाइनल में पहुंचना चाहेगी.
इनपुट- इंटर्न ऋषिका पोद्दार
इन्हें भी पढ़ें:-
अंपायर से उलझते शुभमन को अभिषेक ने कराया शांत, फिर गिल ने क्यों पैर से मारी ‘किक’, देखें Video
‘सब दोषी, मेरा भी गुनाह…’, GT के खिलाफ हार के बाद बोले पैट कमिंस, इन कारणों को ठहराया जिम्मेदार
अवनीत कौर की फोटो लाइक कर फंसे विराट, फिर आई सफाई, इसे बताया जिम्मेदार