ऋषभ पंत नहीं, इन्हें IPL 2025 का सबसे महंगा खिलाड़ी होना चाहिए, आकाश चोपड़ा ने बताया
Aakash Chopra on who should be Expensive Player in IPL 2025: आईपीएल 2025 के 56 लीग मैचों के बाद ऋषभ पंत 27 करोड़ की सबसे महंगी खरीद साबित हुए, लेकिन 11 मैचों में सिर्फ 128 रन ही बना सके. उनके विपरीत जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी से प्रभावित किया, जिसे लेकर आकाश चोपड़ा ने उन्हें सबसे महंगा खिलाड़ी कहलाने का हकदार बताया. बुमराह के स्पेल ने मुंबई इंडियंस को जीत के करीब पहुंचाया, हालांकि टीम आखिरी गेंद पर गुजरात से हार गई.
By Anant Narayan Shukla | May 7, 2025 10:53 AM
Aakash Chopra on who should be Expensive Player in IPL 2025: आईपीएल 2025 में 70 लीग मैचों में से 56 समाप्त हो चुके हैं. इस सीजन सबसे महंगा खिलाड़ी ऋषभ पंत रहे. उन्हें लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया. हालांकि उनका प्रदर्शन काबिलियत के अनुरूप नहीं रहा. वे 11 मैचों में केवल 128 रन ही बना पाए हैं, जिसमें 63 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. यानी बाकी के 10 मैचों में उन्होंने केवल 65 रन बनाए हैं. हालांकि मुंबई इंडियंस (MI) को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ आखिरी गेंद पर मिली हार के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि बुमराह इस प्रतियोगिता में सबसे महंगा खिलाड़ी बनने के हकदार हैं.
मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में बारिश ने रोमांच का तड़का लगा दिया. एमआई के 155 रन के जवाब में 18 ओवर में 132 रन बनाए थे, लेकिन तभी बारिश ने दस्तक दे दी और मैच रुक गया. हालांकि इसके बाद जब मैच शुरू हुआ, तो गुजरात को जीत के लिए 15 रन की जरूरत थी, जिसे राहुल तेवतिया ने धैर्य के साथ बैटिंग करते हुए हासिल करवा दिया.
इसी मैच में बुमराह ने अपने शानदार प्रदर्शन की सूची में एक और स्पेल जोड़ा. उन्होंने 2/19 के आंकड़ों के साथ गेंदबाजी की और गुजरात को लगभग 156 रन का लक्ष्य हासिल करने से रोक दिया था. हालांकि, बारिश के बाद बदले हुए हालात और संशोधित लक्ष्य GT के पक्ष में रहे और उन्होंने आखिरी गेंद पर यादगार जीत हासिल कर ली, जिससे MI की छह मैचों की जीत की लय टूट गई और GT अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई.
जियोहॉटस्टार के ‘मैच सेंटर लाइव’ शो में जियोस्टार एक्सपर्ट के तौर पर बोलते हुए आकाश चोपड़ा ने बुमराह के बारे में कहा, “बुमराह ने गेम-बदलने वाले स्पेल डालना अपनी आदत बना ली है. वह स्ट्रैटेजिक टाइमआउट और बारिश के ब्रेक के बाद आए और उन्होंने शुभमन गिल और फिर शाहरुख खान को आउट किया, जिससे मैच का रुख एक बार फिर एमआई की तरफ मुड़ गया. वह एक पीढ़ी में एक बार मिलने वाला टैलेंट है. आप उनके बारे में अंतहीन बातें कर सकते हैं. सच कहूं तो वह इस लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने के हकदार हैं. दुर्भाग्य है कि वह नहीं हैं.”
इंजरी से वापसी के बाद टूर्नामेंट में खेले गए आठ मैचों में बुमराह ने अब तक 16.46 की औसत और 6.68 की इकोनॉमी से 13 विकेट झटके हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/22 रहा है. वहीं गुजरात के लिए मैच खत्म करने वाले राहुल तेवतिया के बारे में बात करते हुए आकाश ने उन्हें “सच्चा क्लच खिलाड़ी” बताया और यह भी याद किया कि गुजरात के कोच आशीष नेहरा ने एक बार उनसे कहा था कि वह तेवतिया को टीम में लाने के लिए 10 करोड़ रुपये तक खर्च करने को तैयार थे.
राहुल तेवतिया ने शानदार बल्लेबाजी की
उन्होंने कहा, “बहुत कम भारतीय बल्लेबाज हैं जो उस क्रम पर आकर प्रभावी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. उन्हें अक्सर बहुत कम गेंदें खेलने का मौका मिलता है और हर बार बाउंड्री की उम्मीद की जाती है. आज उन्हें सिर्फ छह गेंदें मिलीं और उन्होंने एक अहम चौका जड़ा. MI की मुश्किलें तब और बढ़ गईं जब अंतिम ओवर में फील्डिंग पेनल्टी के कारण उनके पास सर्कल के अंदर पांच फील्डर थे. लंबे ब्रेक के बाद वापसी करते हुए 15 रन बचाना काफी मुश्किल होता है. पहली गेंद पर जो चौका लगा, वह शायद रोका जा सकता था अगर फील्डिंग सेटिंग अलग होती. लेकिन ऐसे ही मैच होते हैं.”
इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस 11 मैचों में 8 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है. उसके 16 अंक हैं और वह प्लेऑफ के काफी नजदीक पहुंच गया है. वहीं मुंबई इंडियंस अब चौथे नंबर पर खिसक गया है. उसे अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी.