कुकाबुरा क्रिकेट इंडिया के साथ एक बातचीत के दौरान जब बटलर से पूछा गया कि हाल के वर्षों में किस भारतीय खिलाड़ी ने उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया है, तो उन्होंने बिना हिचक कहा, “रोहित शर्मा, जिस तरह से उन्होंने देश की कप्तानी की है और जिस तरह से वह खेले हैं, मैं रोहित का बड़ा फैन हूं.” इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर आया है. एक्स पर जोड इनसेन नामक यूजर ने लिखा, “जोस बटलर- मैं रोहित शर्मा का बहुत बड़ा फैन हूं.”
कप्तानी से हाल ही में संन्यास लेने वाले बटलर ने कहा कि वह रोहित शर्मा की कप्तानी से काफी प्रभावित हुए हैं. रोहित ने जिस अंदाज में पिछले कुछ वर्षों में भारतीय टीम का नेतृत्व किया है, वह काफी सराहनीय रहा है. आईपीएल में भी रोहित शर्मा का जलवा रहा है. उन्होंने एमआई को पांच बार आईपीएल ट्रॉफी दिलवाई है. उन्होंने टीम इंडिया को भी टी20 विश्वकप और चैंपियंस ट्रॉफी जैसे खिताब भी दिलाया है.
बटलर ने IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है
वर्तमान में बटलर और रोहित दोनों आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं. जहां जोस बटलर गुजरात टाइटन्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, वहीं रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के साथ मैदान में हैं. दोनों टॉप ऑर्डर बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं. बटलर ने 12 पारियों में 533 रन बनाए हैं, जबकि रोहित ने अब तक 12 मुकाबलों में 305 रन जुटाए हैं.
मुंबई और गुजरात IPL प्लेऑफ में पहुंचीं
गौरतलब है कि गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस, दोनों ही टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं और एक और ट्रॉफी जीतने की मजबूत दावेदार हैं. मुंबई ने आखिरी बार 2020 में खिताब जीता था, लेकिन उसके बाद टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. हालांकि इस सीजन में हार्दिक पांड्या की अगुआई में टीम पूरी तैयारी और संकल्प के साथ उतरी है और छठा खिताब जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को पछाड़कर सबसे ज्यादा बार ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन सकती है.
दूसरी ओर, गुजरात टाइटन्स ने सिर्फ चार सीजन खेले हैं और उनमें से तीन बार प्लेऑफ में जगह बनाई है. 2022 में अपने डेब्यू सीजन में ही उन्होंने खिताब जीता था और 2023 में फाइनल तक पहुंचे थे. हालांकि 2024 उनका कमजोर साल रहा, लेकिन इस बार शुभमन गिल की कप्तानी में टीम ने जबरदस्त वापसी की है और अब तक लगभग अजेय नजर आई है. देखना दिलचस्प होगा कि प्लेऑफ में मुंबई और गुजरात का प्रदर्शन कैसा रहता है.
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल बने कप्तान, BCCI ने इन 18 खिलाड़ियों को दिया मौका
सम्मान की लड़ाई में KKR के सामने SRH की चुनौती, टीमों के आखिरी IPL 2025 मैच की कैसी होगी तैयारी
मैच नहीं खेले पाटीदार फिर भी लग गया जुर्माना, पैट कमिंस भी बने BCCI दंड के भागीदार