Josh Hazlewood on IPL 2025 and WTC Final: कंधे की चोट से उबरने के बाद जोश हेजलवुड ने एक महीने के बाद आईपीएल में वापसी की लेकिन उनके प्रदर्शन में पैनापन की कमी नहीं दिखी. उन्होंने 3.1 ओवर में 21 रन पर तीन विकेट चटकाकर आरसीबी को पंजाब किंग्स पर आठ विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. आरसीबी की टीम 2016 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचने में सफल रही. चोट से उबरने बाद आरसीबी के लिए आईपीएल 2025 क्वालीफायर मुकाबले में शानदार वापसी करने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने बताया कि उन्होंने लय हासिल करने के लिए क्या किया है. उन्होंने कहा कि मैदान पर खेलने से बेहतर कुछ भी नहीं है और उनका यह अनुभव अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के दौरान काम आयेगा.
हेजलवुड का यह प्रदर्शन 11 जून को लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले उनकी बेहतर तैयारियों का भी एक संकेत था. आरसीबी के लिए 27 अप्रैल के बाद पहली बार मैदान पर उतरे हेजलवुड ने कहा, ‘‘मुझे गेंदबाजी करनी है, आप जानते हैं कि मैं दुनिया में कहीं भी रहूं, मुझे उस मैच (डब्ल्यूटीसी फाइनल) के लिए तैयार होने के लिए गेंदबाजी करनी है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैदान पर इससे (मैच खेलने) बेहतर कोई जगह नहीं है. जाहिर है आपको अधिक गेंदबाजी करनी होगी और टेस्ट के लिए समय-समय पर अधिक घंटे तक प्रशिक्षण लेना होगा. मैच के लिए लय हासिल करने के लिए आईपीएल से बेहतर कोई जगह नहीं है.’’
जैसी क्वालिफायर में की वैसी ही टेस्ट मैचों में करता हूं
हेजलवुड को टेस्ट मैचों का गेंदबाज माना जाता था लेकिन उन्होंने खेल के छोटे प्रारूप के लिए अपने कौशल में सुधार किया. उन्होंने बृहस्पतिवार को शानदार लय में चल रहे श्रेयस अय्यर और जोश इंग्लिस जैसे बल्लेबाजों के भी विकेट चटकाये. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने आज जैसी गेंदबाजी की है लगभग वैसी ही गेंदबाजी टेस्ट मैचों में भी करता हूं. हेजलवुड ने मौजूदा सत्र में सिर्फ 11 मैचों में 21 विकेट लिये हैं और इस दौरान उनका औसत 15.80 का रहा है.
कंधों पर बहुत मेहनत की
कंधे की चोट से उबरने के बारे में पूछे जाने पर हेजलवुड ने कहा, ‘‘मैंने पिछले कुछ सप्ताह में वापसी के लिए अपने कंधों पर बहुत मेहनत की है और पिछले 10 दिनों में अच्छी गेंदबाजी की और अब यहां आकर अच्छा लग रहा है.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘यहां पिच से मदद मिल रही थी . मुझे तेज यॉर्कर या अतिरिक्त प्रयास वाली गेंदबाजी नहीं करनी पड़ी. यहां वापस आकर अच्छा लग रहा है.’’
हमारे पास ढेरों विकल्प
पंजाब के खिलाफ क्वालिफायर-1 मैच में लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने भी अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया जबकि हेजलवुड को भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल का अच्छा साथ मिला. हेजलवुड ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि हमारे पास हर विभाग में अच्छे विकल्प है. मुझे लगता है कि पांच या छह गेंदबाजों में से कोई भी मैच में किसी भी समय गेंदबाजी कर सकता है, चाहे वह शुरुआत हो, बीच में या आखिरी ओवरों हो.’’
भुवनेश्वर के होने से मदद
उन्होंने कहा, ‘‘भुवनेश्वर के होने से निश्चित रूप से मदद मिलती है. उसके पास काफी अनुभव है और वह काफी शांत खिलाड़ी है. टीम के बाकी गेंदबाजों पर भी इसका काफी असर पड़ता है. मैं शायद इस मामले में भुवी जैसा ही हूं, सब कुछ काफी शांत है, अपने कौशल पर ध्यान केंद्रित करें और उसे लागू करने का प्रयास करें.’’
जीत के साथ आरसीबी ने कटाया फाइनल का टिकट
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास सुयश भी है. टूर्नामेंट में उसके विकटों का आंकड़ा कम है लेकिन उसने पूरे टूर्नामेंट में अच्छी गेंदबाजी की है. उसने आज कमाल की गेंदबाजी की और उसे विकेट भी मिले.’’ आरसीबी के गेंदबाजों ने पंजाब को मात्र 101 रन पर ही ढेर कर दिया. उसके बाद फिल सॉल्ट के तेज तर्रार फिफ्टी की बदौलत बंगलुरु ने मात्र 10 ओवर में ही मैच को अपने नाम करते हुए आईपीएल के फाइनल का टिकट पुख्ता कर लिया.
‘इस बात में संदेह…’, RCB के फाइनल में पहुंचते ही एबी डिविलियर्स की बड़ी भविष्यवाणी
वैभव सूर्यवंशी से मिले पीएम मोदी, पटना में खास मुलाकात के बाद कही ये बात
मंदिर का भोग बना रहे विराट! दोगुनी शरीर वाले कोहली के हमशक्ल ने मचाया तहलका