सचिन ने बैट से शारजाह में लाया था डेजर्ट स्टॉर्म
सचिन तेंदुलकर ने 22 अप्रैल 1998 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शारजाह में बल्ले से धमाल मचा दिया था. दरअसल, इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 285 रनों का टारगेट दिया था. हालांकि मैच को रेतीला तूफान आने के कारण थोड़े देर के लिए रोका गया था. पर किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि इस तूफान के रूकने के बाद शारजाह में ‘सचिन’ नाम का तूफान आएगा और इस तूफान में पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम उड़ जाएगी.
इस मुकाबले में सचिन तेंदलुकर सौरव गांगुली के साथ ओपनिंग करने आए थे. सचिन ने शुरुआत से ही अपने आक्रमक रवैया दिखा दिया था. इस मुकाबले में सचिन ने शेन वॉर्न, स्टीव वॉ, टॉम मूडी किसी को भी नहीं छोड़ा और सभी की जमकर धुनाई की थी. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के हर गेंदबाज के खिलाफ बल्ले से आकर्षक शॉट्स लगाए थे. सचिन के शॉट्स को देखकर स्टेडियम में मौजूद सभी फैंस जमकर झूम रहे थे.
Also Read: MI vs PBKS Playing11: पंजाब के सामने होगी मुंबई की कड़ी चुनौती, यहां जानिए क्या हो सकती है प्लेइंग 11
चौके-छक्कों की सचिन ने की थी बारिश
शारजाह में सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 131 गेंदों में 143 रन बनाए थे. उन्होंने अपनी इस धमाकेदार पारी में 9 चौके और 5 छक्के जड़े थे. सचिन की इस पारी को क्रिकेट के सबसे ऐतिहासिक पारियों में से एक माना जाता है. हालांकि सचिन तेंदुलकर के इतने दमदार बैटिंग के बाद भी टीम इंडिया यह मुकाबला नहीं जीत सकी थी.