IPL 2025 CSK vs RCB- Virat Kohli and MS Dhoni Last Meet! आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को एकबार फिर हार झेलनी पड़ी. यह उसकी 11 मैचों में 9वीं शिकस्त थी. शनिवार को भी उसका निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा और आरसीबी के सामने केवल 2 रनों से मैच गंवाना पड़ा. हालांकि सीएसके पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. ऐसे में एक सवाल लोगों के मन में लगातार गूंज रहा है कि क्या यह एमएस धोनी का आखिरी मैच है. आईपीएल के बीच में ही एक मैच में धोनी के माता पिता भी पहली बार मैदान पर मैच देखने आए. धोनी ने आईपीएल के बीच में ही टीम की कमान भी संभाली, हालांकि इसके बाद भी टीम का प्रदर्शन नहीं सुधरा. लेकिन धोनी के रिटायरमेंट की चर्चा फिर लोगों के जुबान पर आ गई. इस मैच में हार के बाद विराट कोहली से मुलाकात के दौरान उनके एक्शन ने इसकी हलचल और बढ़ा दी.
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच के बाद विराट कोहली और एमएस धोनी ने एक-दूसरे को गले लगाया और पोस्ट-गेम हैंडशेक के दौरान विराट ने सम्मान में अपनी कैप उतारकर स्टैंड-इन चेन्नई कप्तान धोनी का अभिवादन किया. आईपीएल के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने कोहली-धोनी के उस भावुक पल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की और एक अजीब से कैप्शन के साथ फैंस की भावनाओं को जगा दिया. तस्वीर पर लिखा था- “वन लास्ट टाइम?” (एक आखिरी बार?) और इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस की भावनाएं उफान पर आ गईं. (Virat Kohli and MS Dhoni One Last Time.)
❤️ 🫂💛🥺 pic.twitter.com/mZTAd7TFzT
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 3, 2025
The one who matters the most. My precious ones 🥹🫶🏻❤️🫂 💛 #Mahirat https://t.co/4Tzu02UyW2
— roxhiee._.1877 (@Roxhiee_1877) May 3, 2025
Dhoni isn't retiring anytime soon stop asking the same question in every game🤦♀️ https://t.co/83dGD2IfPH
— Vijal Patel (@VijalPatel12) May 3, 2025
क्या धोनी के लिए ये आखिरी बार था?
हालाँकि चेन्नई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन धोनी ने अब तक अपने भविष्य को लेकर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है. हालांकि, एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए अपने पिछले मैच के टॉस के दौरान जब डैनी मॉरिसन ने उनसे भीड़ की जोरदार आवाज के बीच सवाल किया “क्या इसका मतलब है कि आप अगले साल भी लौटेंगे?” तो धोनी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “मुझे नहीं पता, मुझे नहीं पता कि मैं अगला मैच भी खेलूंगा या नहीं.” (MS Dhoni Retirement)
वहीं इस मैच की बात करें तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 213 रन बनाए, जिसमें विराट कोहली ने 62 तो अंत में रोमारियो शेफर्ड की धुआंधार 14 गेंद पर 53 रन की पारी का बड़ा योगादान रहा. इस लक्ष्य के जवाब में चेन्नई अंतिम गेंद तक 211 रन ही बना सकी. इस हार के साथ चेन्नई पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है वहीं आरसीबी सबसे टॉप पर है.
‘अब तू आ…’ विराट कोहली ने खलील अहमद को सिखाया सबक, तो CSK बॉलर ने फिर दिखाई आक्रामकता, देखें Video