एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच के बाद विराट कोहली और एमएस धोनी ने एक-दूसरे को गले लगाया और पोस्ट-गेम हैंडशेक के दौरान विराट ने सम्मान में अपनी कैप उतारकर स्टैंड-इन चेन्नई कप्तान धोनी का अभिवादन किया. आईपीएल के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने कोहली-धोनी के उस भावुक पल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की और एक अजीब से कैप्शन के साथ फैंस की भावनाओं को जगा दिया. तस्वीर पर लिखा था- “वन लास्ट टाइम?” (एक आखिरी बार?) और इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस की भावनाएं उफान पर आ गईं. (Virat Kohli and MS Dhoni One Last Time.)
क्या धोनी के लिए ये आखिरी बार था?
हालाँकि चेन्नई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन धोनी ने अब तक अपने भविष्य को लेकर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है. हालांकि, एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए अपने पिछले मैच के टॉस के दौरान जब डैनी मॉरिसन ने उनसे भीड़ की जोरदार आवाज के बीच सवाल किया “क्या इसका मतलब है कि आप अगले साल भी लौटेंगे?” तो धोनी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “मुझे नहीं पता, मुझे नहीं पता कि मैं अगला मैच भी खेलूंगा या नहीं.” (MS Dhoni Retirement)
वहीं इस मैच की बात करें तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 213 रन बनाए, जिसमें विराट कोहली ने 62 तो अंत में रोमारियो शेफर्ड की धुआंधार 14 गेंद पर 53 रन की पारी का बड़ा योगादान रहा. इस लक्ष्य के जवाब में चेन्नई अंतिम गेंद तक 211 रन ही बना सकी. इस हार के साथ चेन्नई पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है वहीं आरसीबी सबसे टॉप पर है.
‘उसमें एक खासियत’, आयुष म्हात्रे की पारी से कोच स्टीफन फ्लेमिंग गदगद, CSK के साथ लंबे रिश्ते का जताई उम्मीद
‘अब तू आ…’ विराट कोहली ने खलील अहमद को सिखाया सबक, तो CSK बॉलर ने फिर दिखाई आक्रामकता, देखें Video
वैभव सूर्यवंशी के बैटिंग पार्टनर आयुष म्हात्रे ने तोड़ दिया सुरेश रैना का रिकॉर्ड, हासिल किया ये रिकॉर्ड