23.1 C
Ranchi
Advertisement

IPL इतिहास का एकमात्र खिलाड़ी, फाइनल हारकर जीता POTM, RCB का खास चाहता ये टीम बने 2025 चैंपियन?

IPL 2025 Final RCB vs PBKS: आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी और पंजाब किंग्स की टक्कर होगी. लीग स्टेज में 19-19 अंकों के साथ टॉप दो पर रहीं दोनों टीमों ने क्वालिफायर मुकाबलों के बाद फाइनल में जगह बनाई. इस मुकाबले से पहले फाइनल हारने के बाद भी प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले आईपीएल इतिहास के एकमात्र खिलाड़ी और आरसीबी के खास ने बताया कि कौन-सी टीम खिताब जीतेगी.

IPL 2025 Final RCB vs PBKS: आईपीएल 2025 का फाइनल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा. 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लीग स्टेज में 14 मैचों में 19 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया और क्वालिफायर 1 में पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. वहीं, पंजाब किंग्स ने भी 14 मैचों में 19 अंक हासिल किए थे, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते वे लीग स्टेज में टॉप पर रहे. हालांकि, क्वालिफायर 1 में उन्हें आरसीबी से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने क्वालिफायर 2 में मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री ली. इस अहम मुकाबले से पहले भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने इस खिताबी भिड़ंत को लेकर अपने विचार साझा किए. 

रजत पाटीदार की अगुवाई वाली आरसीबी और पंजाब की टीम इस बार आईपीएल के 18वें सीजन के फाइनल में आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें पहली बार खिताब जीतने की कोशिश करेंगी. आईपीएल 2025 फाइनल पर बात करते हुए अनिल कुंबले ने मीडिया से कहा, “मैं दोनों टीमों से जुड़ा रहा हूं. यह अच्छा है कि इस बार एक नई टीम विजेता बनेगी. यह एक शानदार मुकाबला होगा. जो टीम बेहतर खेलेगी, वही जीतेगी.”

Image 32
Anil kumble at an event. Image: x.

IPL में एकमात्र फाइनल हारकर POTM जीतने वाला खिलाड़ी

आरसीबी इससे पहले तीन बार आईपीएल फाइनल में पहुंची है. 2009, 2011 और 2016 में टीम ने खिताबी मैच का सफर तय किया था, लेकिन तीनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर, पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब के नाम से) 2014 में एक बार फाइनल में पहुंची थी, जहां उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स से हार मिली थी. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आमतौर पर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरस्कार उस खिलाड़ी को दिया जाता है, जिसके शानदार प्रदर्शन की बदौलत उसकी टीम को जीत मिलती है. हालांकि, कुछ असाधारण मामलों में हारने वाली टीम से भी ऐसे खिलाड़ी सामने आए हैं जिनके दमदार व्यक्तिगत प्रदर्शन ने सबका दिल जीत लिया और उन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला.

आईपीएल फाइनल के 17 सालों में केवल एक ही बार ऐसा हुआ है कि किसी हारने वाली टीम के खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला हो. 2009 के आईपीएल फाइनल में, आरसीबी का सामना डेक्कन चार्जर्स (अब नहीं रही टीम) से हुआ था, जहां कप्तान अनिल कुंबले ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लिए और चार्जर्स को 143 रन पर रोक दिया. हालांकि उनकी कोशिशें नाकाम रहीं और डेक्कन चार्जर्स ने यह मैच 6 रन से जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया. कुंबले आईपीएल इतिहास में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने फाइनल मुकाबले में हारने के बावजूद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरस्कार जीता.

इस बार नई टीम बनेगी चैंपियन

इस बार का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. रात को 7.30 बजे से शुरू होने वाले इस मुकाबले में कोई भी टीम जीते दुनिया को इस लीग का नया चैंपियन ही मिलेगा. सबसे ज्यादा इसकी जरूरत विराट कोहली को होगी, 18वें सीजन मेें 18 नंबर जर्सी वाले किंग कोहली इस खिताब का सूखा जरूर समाप्त करना चाहेंगे. वहीं अपने अनुभव से तीसरी टीम को फाइनल में पहुंचाने वाले श्रेयस अय्यर भी इससे नहीं चूकना चाहेंगे.  

इंडिया ए के लिए क्या दूसरा टेस्ट खेलेंगे कप्तान शुभमन और सुदर्शन? केएल राहुल के लिए सामने आया अपडेट

IPL 2025 के ‘ब्लंडर्स’, ब्रेट ली ने बताए चार, दो कप्तान-एक वाइस कैप्टन के साथ पूरी टीम भी रही शामिल

लास्ट बॉल पर 1 रन बनाने में अंतिम खिलाड़ी रनआउट, फिर भी जीत गई नेपाली टीम, देखें मैच का थ्रिलर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel