कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अब तक 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इन मृतकों की याद में श्रद्धांजलि देते हुए बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने ANI को बताया, “आज के मैच में खिलाड़ी और अंपायर काली पट्टी पहनेंगे. मैच की शुरुआत से पहले एक मिनट का मौन रखा जाएगा. आज कोई चीयरलीडर नहीं होंगी और न ही आतिशबाज़ी होगी.”
भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम, अनंतनाग के बैसारन क्षेत्र में हमलावरों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. दिल्ली पुलिस को भी पर्यटक स्थलों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस आतंकी हमले के बाद सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. अमित शाह मंगलवार शाम श्रीनगर पहुंचे और वहां सुरक्षा हालात की समीक्षा की. उन्होंने कहा, “इस कायराना हमले में जो भी लोग शामिल हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हमले की जानकारी मिलने के तुरंत बाद सऊदी अरब से लौटते ही दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपात बैठक की. पीएम मोदी ने सऊदी अरब का अपना दो दिवसीय राज्य दौरा बीच में ही छोड़ दिया और तुरंत भारत लौट आए. उन्हें सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर यह दौरा करना था.
वहीं इस मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस इस समय अंक तालिका में छठे स्थान पर है, उनके आठ में से चार मैचों में जीत और चार में हार हुई है, जिससे टीम में कुछ स्थिरता दिख रही है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद सात में से सिर्फ दो मैच जीतकर नौवें स्थान पर है. इसके बावजूद SRH के कोच हेलमॉट ने अपनी टीम की संभावनाओं पर भरोसा जताया है.
क्या LSG में ऋषभ की ही नहीं चल रही? जहीर खान से हुई तीखी बहस! ये है पूरा मामला, देखें Video
‘पाकिस्तान के साथ क्रिकेट पूरी तरह बंद करो’; पूर्व क्रिकेटर, विराट कोहली भी पहलगाम हमले को लेकर आक्रोशित
‘भारी कीमत चुकानी पड़ेगी…, पहलगाम हमले से गंभीर समेत क्रिकेटरों में उबाल, भावुक पोस्ट कर जताया आक्रोश