जहां कमिंस ने केकेआर के खिलाफ खेले गए अंतिम मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन को खासतौर पर सराहा, इसके साथ ही टीम में मौजूद उच्च स्तर के खिलाड़ियों के साथ उन्हें फाइनल तक पहुंचने का लक्ष्य रखना चाहिए था और इस लक्ष्य को हासिल न कर पाने पर निराशा भी जताई. वहीं केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन को स्वीकार किया और उनकी गलतियों का फायदा उठाने और अच्छी गेंदों पर भी रन बनाने की क्षमता की सराहना की. रहाणे ने बताया कि टीम ने धीमी गेंदें, वाइड यॉर्कर जैसी रणनीतियों पर चर्चा की थी, लेकिन SRH के बल्लेबाज, खासकर हेनरिक क्लासेन, ने उन योजनाओं को भी बेअसर कर दिया.
पैट कमिंस की प्रतिक्रिया
पैट कमिंस ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “शानदार अंत रहा. सीजन के आखिरी कुछ मैचों में बहुत कुछ सही हुआ और जिस तरह की बल्लेबाजी हमने की, वो डराने वाली थी. हमारे पास जिस स्तर के खिलाड़ी हैं, उससे खराब हम नहीं खेल सकते. हमें फाइनल्स में होना चाहिए था, लेकिन इस साल हम नहीं पहुंचे. जब हमें इस तरह की विकेट मिलती हैं, तो हमें 250-260 तक स्कोर करना चाहिए और जब हालात मुश्किल हों, तो 170 तक पहुंचना जरूरी होता है, जो हम नहीं कर पाए.” Pat Cummins on SRH Journey in IPL 2025.
अजिंक्य रहाणे की प्रतिक्रिया
अजिंक्य रहाणे ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “मुझे लगा उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी की. हां, हमने गेंदबाजी में कुछ गलतियां जरूर कीं. उन्होंने हर ढीली गेंद का फायदा उठाया और अच्छी गेंदों पर भी रन बनाए. इसका श्रेय एसआरएच बल्लेबाजों को जाता है, उनका इरादा कमाल का था. हमने धीमी गेंदें, वाइड गेंदें, वाइड स्लोअर गेंदें फेंकने की योजना बनाई थी, लेकिन जब गेंदबाज योजनाओं को सही तरीके से लागू नहीं कर पाते हैं, तो क्लासेन जैसे बल्लेबाज और बाकी एसआरएच खिलाड़ी. वे शानदार बल्लेबाजी करते हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “हम निष्पादन के मामले में पीछे रह गए और पूरी पारी में गेंदबाजी यूनिट के तौर पर कई गलतियां कीं. इस सीजन में हमारे कुछ मौके थे, कुछ करीबी मैच भी थे, जहां हमें लगता है कि हमने एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. इसके अलावा, हमने अपनी पूरी कोशिश की, पूरी मेहनत की. इस तरह के फॉर्मेट में हर समय सतर्क रहना जरूरी होता है. यह फॉर्मेट बहुत कठिन है, IPL बहुत मुश्किल लीग है. एक टीम के रूप में हमारे पास मौके थे, हमारे पास ऐसे पल थे, शायद हम अंक तालिका में पहले या दूसरे स्थान पर होते. लेकिन कोई पछतावा नहीं है, इस सीजन से बहुत कुछ सीखने को मिला. सभी खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. हम अगले साल और भी मजबूत होकर लौटेंगे.” Ajinkya Rahane on KKR Journey in IPL 2025.
पॉइंट्स टेबल में खिसकी केकेआर, एसआरएच चढ़ी
इस हार के साथ पिछली बार की चैंपियन केकेआर का सीजन निराशाजनक तरीके से समाप्त हुआ. टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर रही, जिसमें पांच जीत, सात हार और एक बेनतीजा मैच शामिल रहा. दूसरी ओर, एसआरएच इस जीत के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई, जिसके खाते में छह जीत, सात हार और एक बेनतीजा मुकाबला रहा.
MS Dhoni ने रिटायरमेंट पर दिया चौंकाने वाला बयान, क्या ‘माही’ ने खेल लिया आखिरी मैच?
MS Dhoni: रांची आकर ये काम करना चाहते हैं एमएस धोनी, Video में देखें माही ने क्या बताया?
वैभव सूर्यवंशी ने पैर छूकर धोनी को बना दिया बूढ़ा, ‘माही’ ने खुद कबूल की ये बात