PBKS vs GT, IPL 2024: गुजरात ने पंजाब को 3 विकेट से रौंदा, राहुल तेवतिया की धमाकेदार पारी
PBKS vs GT, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 204 के मैच नंबर 37 में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को उसके ही होग ग्राउंड पर 3 विकेट से करारी शिकस्त दी है. राहुल तेवतिया मैच के हीरो रहे. इस जीत से गुजरात को बड़ा फायदा पहुंचा है. टीम आठवें नंबर से सीधे छठे नंबर पर पहुंच गई है.
By AmleshNandan Sinha | April 22, 2024 9:11 AM
PBKS vs GT, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 204 के मैच नंबर 37 में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को उसके ही होग ग्राउंड पर 3 विकेट से करारी शिकस्त दी है. राहुल तेवतिया मैच के हीरो रहे. उन्होंने 143 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18 गेंद पर 200 के स्ट्राइक रेट से 36 रन बनाए. कप्तान शुभमन गिल के बल्ले से भी 29 गेंद पर 35 रन निकले. इस जीत ने गुजरात के लिए आशा की एक किरण जगा दी है. प्लेऑफ के लिए उसको अपना हर मुकाबला जीतना होगा. इस जीत के साथ ही गुजरात अंक तालिका में आठवें से छठे नंबर पर पहुंच गया. वहीं, पंजाब को इस हार से बड़ा नुकसान का सामना करना पड़ा है. टीम इस समय नौवें नंबर पर आरसीबी से एक स्थान ऊपर है.
IPL 2024: चोट के कारण नहीं खेल रहे धवन
पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. नियमित कप्तान शिखर धवन चोट से जूझ रहे हैं और उनकी जगह टीम की कप्तानी का जिम्मा सैम करन को दिया गया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए करन खुद सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर आए थे. लेकिन वह कोई खास कमाल नहीं कर पाए और 19 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हो गए. पंजाब ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड लिए थे, लेकिन उसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे और कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिककर नहीं खेला पाया.
पंजाब को अपनी खराब बल्लेबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा और पूरी टीम 20 ओवर में 142 के स्कोर पर आउट हो गई. 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करते उतरी गुजरात की टीम को शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन बाकी के बल्लेबाज उस बेहतरीन शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके. टीम के केवल तीन बल्लेबाज की 30 का आंकड़ा पार कर पाए. साहा एक बार फिर फेल हुए और 13 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि कप्तान शुभमन गिल आगे से बढ़कर नेतृत्व कर रहे थे और बल्ले से शानदार दिख रहे थे.
Rahul Tewatia the man again who is at the finishing line guiding them home 😎
Gujarat Titans have come up on 🔝 in Mullanpur with a clinical performance and have settled their scores with #PBKS 🙌